Shorts Videos WebStories search

सावधान ! कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने ओमीक्रॉन से कई गुना ज्यादा है खतरनाक

Editor

whatsapp

Omicron Muted Variant: दुनियाभर से कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। इसके नए वेरिएंट एक बार फिर दुनिया भर में तहलका मचा रहे हैं। इस बीच इंडोनेशिया में कोरोना वायरस का एक ऐसा प्रकार सामने आया है, जो फैलने के मामले में ओमीक्रॉन से कई गुना आगे है। यह वैरिएंट अब तक 110 से अधिक बार विकसित हो चुका है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इंडोनेशिया में पाई गई वेरिएंट अब तक पाई गई सबसे अधिक म्यूटेड वेरिएंट है। जकार्ता (Jakarta) में एक रोगी के स्वाब से डेल्टा वेरिएंट का मॉर्फ्ड डेल्टा वर्जन मिला है। यह कम से कम 113 बार म्यूटेट कर चुका है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अब तक का सबसे खतरनाक कोविड वैरिएंट हो सकता है। इस वैरिएंट की तुलना में, ओमिक्रॉन केवल 50 बार उत्परिवर्तित हुआ। वहीं, वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है कि यह खत्म हो जाएगा।

क्या इस वेरिएंट के साथ लगेगा लॉकडाउन?

इस खतरनाक रूप को देखकर पूरी दुनिया में डर का माहौल बन गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह वैरिएंट ओमीक्रॉन जैसे लॉकडाउन की संभावना को बढ़ा सकता है। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस मरीज में यह नया प्रकार पाया गया है. उनमें कोरोना के लक्षण दिखे हैं. वह एक नये संक्रमण से लड़ रहे थे. वहीं, नए वायरस का रिकॉर्ड जुलाई के पहले हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय डेटाबेस पर अपलोड कर दिया गया है.

नए प्रकार एक महीने तक संक्रामक रह सकते हैं

अगर कोई व्यक्ति इस नए स्ट्रेन से संक्रमित होता है तो उसे ठीक होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है. इस प्रकार के कोविड के कारण लोगों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो जाता है। इसको लेकर वैज्ञानिक चिंतित हैं. यदि कोई एड्स या कैंसर रोगी इस प्रकार से संक्रमित हो जाता है। इसके इलाज में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

वारविक विश्वविद्यालय के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर लॉरेंस यंग ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नए खोजे गए स्ट्रेन में दूसरों को गुणा करने और संक्रमित करने की क्षमता है या नहीं। प्रोफेसर यंग ने कहा कि इस नए वेरिएंट को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इसको लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है.

Featured News Omicron Muted Variant
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!