बुल्डोजर बाबा के डर से छिपा UP का गैंगेस्टर MP के उमरिया से हुआ गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बुल्डोजर बाबा के डर से छिपा UP का गैंगेस्टर MP के उमरिया से हुआ गिरफ्तार

Editor

whatsapp

मानपुर विधानसभा मुख्यालय जैसा शांत क्षेत्र कहीं नहीं मिलेगा,जिसका फायदा उठाते हुए बाहरी लोग मानपुर क्षेत्र को अपना नया और सुरक्षित ठिकाना बनाते हुए चंद पट्टे आराजी की भूमि खरीद कर व उससे लगे आसपास की शासकीय भूमि को अवैध रूप से हथिया कर अपना ठिकाना बना लिए। इतना ही नही उनके इस अवैध और अनैतिक कृत्यों में कुछ स्थानीय लोगों ने भी जमकर साथ दिया और रिस्तेदारी निकालकर जाम छलकाकर सहयोग करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोंड़ा और नतीजन यह हुआ कि मानपुर क्षेत्र के किसी भी कोने में देखा जाए तो कोई न कोई बाहरी व्यक्ति शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर घर निर्माण कर निवासरत मिल ही जाएगा।

यह भी पढ़ें : बड़े भाई ने नही दिए शराब पीने के लिए पैसे हसिया मार कर उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में चोरो ने देर रात चटकाए ताले हुए CCTV कैमरों में कैद

ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मानपुर के खुटार मोहल्ला में यूपी से आए  एक पूंजीपति ने अपने आप को यूपी का मंत्री बता कर जमीन खरीदा और फिर अगल बगल पड़ी शासकीय भूमि को मूल निवासियों से अपने पैसों के दाम पर जबरदस्ती स्थानीय लोगों की मदद से छीन लिया और चारों तरफ ऊंची ऊंची बाउंड्री बनवा कर इस शांतप्रिय वातावरण वाले क्षेत्र को अपना पनाहगार बना लिये।

यह भी पढ़ें : 10 साल की मासूम के साथ देर रात दुष्कर्म की वारदात आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : नाबालिक से छेड़छाड़ करने बाले आरोपी आमिर के घर पर चला मामा का बुल्डोजर

इसी दरमियान वह बीच बीच में उत्तरप्रदेश जाता रहा और कोई न कोई घोटाला कर के वहां से फरार होकर मानपुर स्थित फार्म हाउस में छुप जाता । देखते ही देखते कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर गया, बाद में जब पता चला तो संबंधित व्यक्ति उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर का गैंगस्टर निकला जिसकी तलाश यूपी पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : बाइक का पेट्रोल निकाल कर उसी में लगा दी आग सीसीटीवी फुटेज आया सामने

यह भी पढ़ें : चुनावी साल में कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर छिंदवाड़ा में ये क्या बोल गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

लेकिन यूपी के बुल्डोजर बाबा के डर से उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में छिपा हुआ था। जिसका पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित मानपुर आ पहुंची और सोमवार की तड़के सुबह गैंगस्टर व कथित मंत्री नामक पूंजीपति को उसके ही फार्म हाउस में धर दबोचा। जिसे मानपुर के न्यायालय में पेश किया गया। खबर लिखे जाने तक आरोपी को उत्तरप्रदेश ले जाने की तैयारी की जा रही थी। आरोपी यूपी में कौन कौन से अवैध और अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहा है और उसके किन किन माफियाओं से संबंध रहे हैं,यूपी पुलिस अब मामले की जांच करेगी, वहीं मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से आरोपी की गिरफ्तारी होने से मानपुर के स्थानीय सहयोगियों में हलचल मची है और रिस्तेदारी बताने वालो के तोते उड़ गए हैं,उन्हें भी डर है कि कहीं वे भी लपेटे में न आ जायें।

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा  में लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार देखिए Vedio

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के बचे चार माह में Shivraj Singh कर रहे हैं समेटने की राजनीति : कमलनाथ

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की करीब दो वर्ष पूर्व गोमती नगर विस्तार थाना लखनऊ में श्याम नारायण तिवारी नामक व्यक्ति के ऊपर कई अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था पता शाजी करने पर वह एक गैंगेंस्टर निकला जिसके द्वारा कई लोगों से शासकीय नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेनें के भी आरोप लगे  हैं जिसकी तलाश में उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के मानपुर सहर आना पड़ा जहां से संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मानपुर न्यायालय में पेश किया गया है जिसे उत्तरप्रदेश ले जाया जाएगा

यह भी पढ़ें : पिकनिक के दौरान रिवर्स लेते समय कार गिरी वाटरफॉल में देखिए Live Vedio

यह भी पढ़ें : उमरिया के मानपुर लगा दिव्य दरबार दर्जनों लोगो का खोला गया पर्चा

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!