Shorts Videos WebStories search

यात्रीगण कृपया ध्यान दें 8 यात्री ट्रेनें इतने दिनों के लिए रहेंगी रद्द देखिए सूची

Editor

whatsapp

इटारसी जंक्शन के पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी  रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के सम्बंध में पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जानिए शहडोल में CM शिवराज राज्य स्तरीय फ्री “स्कूटी वितरण समारोह” में आज किन छात्रों को करेंगे निःशुल्क स्कूटी वितरण

 निरस्त की जाने वाली ट्रेनों

  • ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को एवं ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस 24, 26, 27 और 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति – जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त 2023 तक एवं ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस  24  से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12853  दुर्ग – भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस  23 से 26 अगस्त 2023 तक एवं ट्रेन संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति – अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को एवं ट्रेन संख्या 01666 अगरतला – रानी कमलापति  साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  25 अगस्त 2023 को एवं  गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस – जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • ट्रेन संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस  24 अगस्त को तथा ट्रेन संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस  25 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस  25.08.2023 को तथा ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस  27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस  25 अगस्त को तथा ट्रेन संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस  27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें : MP में शिवराज कैबिनेट विस्तार की अटकले तेज इन्हें मिल सकता है मौका

सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

  • ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।
  •  इसी प्रकार ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ – जबलपुर  एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से  23 , 24 एवं 25 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी ।

यह भी पढ़ें : 23′ अगस्त की तारिख ही क्यों चुनी गई चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए जानिए चंद्रमा का सबसे बड़ा रहस्य?

Khabarilal
8 यात्री ट्रेनें इतने दिनों के लिए रहेंगी रद्द Featured News यात्रीगण कृपया ध्यान दें
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!