त्योहारी सीजन से पहले रेल यात्रियों को राहत, नवंबर तक इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
Extension of Special Trains: त्योहारी सीजन से पहले ट्रेनों में कन्फर्म सीटों के लिए काफी होड़ मची हुई है. गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ त्योहारी सीजन अगले तीन महीने तक जारी रहेगा। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. सेंट्रल रेलवे ने पहले से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. इन चारों ट्रेनों की कुल 42 यात्राएं होंगी। यह पुणे-अमरावती, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक टर्मिनस और बल्हारशाह मार्ग पर चलेगी।
Extension of Special Trains: पुणे-अमरावती बाई विकली एक्सप्रेस
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, पुणे-अमरावती बाई विकलि एक्सप्रेस (01439) पहले 29 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. यह ट्रेन अब 1 अक्टूबर 2023 से 17 नवंबर 2023 तक चलेगी. कुल 14 यात्राएं होंगी. यह ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. वापसी में अमरावती-पुणे बाइविकील एक्सप्रेस (01440) 30 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. यह ट्रेन अब 2 अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक चलेगी. कुल 14 यात्राएं होंगी.
यह भी पढ़ें : इन 37 लोगो पर हुई FIR दर्ज पुलिस सहित अन्य ये 22 लोग हुए घायल देखिए सूची
Extension of Special Trains: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बल्हारशाह साप्ताहिक ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बल्हारशाह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (01127) पहले 26 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी। यह ट्रेन अब 3 अक्टूबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। वापसी में, यह ट्रेन बल्हारशाह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस (01128) 27 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी। यह ट्रेन 4 अक्टूबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी।
सेंट्रल रेलवे के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या वन वे स्पेशल एक्सप्रेस (01055) स्पेशल एक्सप्रेस 28 सितंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन 28 सितंबर को दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हुई। यह ट्रेन 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. कल्याण, नासिक, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, दानकुनी, बर्दमान, बोलपुर, रामपुरहाट, पाकुड़, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, सिरारा, मालदा टाउन, हाउपाईगुड़ी , अलीपुरदार, न्यू बोंगाईगांव रुकेगी।
यह भी पढ़ें : क्या LIC पॉलिसी लैप्स हो गई है? ऐसे करें रिज्यूम, कंपनी दे रही है 4000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट