Shorts Videos WebStories search

UGC ने जारी की 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची Check it Now !

Editor

whatsapp

UGC Issues List of Fake Universities: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारत में फर्जी विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी की है। यूजीसी ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभागों/राज्यों के प्रधान सचिवों को फर्जी संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने इन संस्थानों के कुलपतियों को भेजे एक आधिकारिक पत्र में लिखा है कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आपका संस्थान फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में आता है, क्योंकि यह संस्थान अनुच्छेद 2 के तहत पंजीकृत नहीं है। च) यूजीसी अधिनियम, 1956 या धारा 3 के अर्थ के अंतर्गत एक “विश्वविद्यालय” नहीं है, बल्कि उससे संबद्ध है। डिग्रियाँ प्रदान करने का व्यवसाय या उसके नाम में “विश्वविद्यालय” शब्द का प्रयोग कर फर्जी डिग्रियाँ प्रदान करके निर्दोष छात्रों को ठगने का काम किया जाता है। यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि कई छात्र आपके संस्थान के फर्जी कृत्यों का शिकार हो रहे हैं।

 आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • भारत का बाइबिल मुक्त विश्वविद्यालय

दिल्ली

  • अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
  • स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय)

कर्नाटक

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी

केरल

  • सेंट जॉन विश्वविद्यालय

महाराष्ट्र

  • राजा अरबी विश्वविद्यालय

पुदुचेरी

  • श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय)
  • भारतीय शिक्षा परिषद

पश्चिम बंगाल

  • भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान
  • वैकल्पिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान

Featured News UGC UGC Issues List of Fake Universities
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!