Shorts Videos WebStories search

आम आदमी के लिए खास ट्रेन Vande Sadharan की आई गई पहली झलक जानिए इस नई ट्रेन के बारे में

Editor

whatsapp

Vande Sadharan: इस समय देश की सबसे चर्चित ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और देश की राजधानी दिल्ली के बीच इस ट्रेन की शुरुआत की थी. तब से अब तक देश में कुल 34 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. हालाँकि, वर्तमान में यह ट्रेन केवल एसी चेयर कार में उपलब्ध है, जिसका किराया भी अन्य सामान्य ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक है। ऐसे में इसे आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए रेलवे जल्द ही इसका नॉन-एसी वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। वंदे साधना ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. आइये देखते हैं कितनी खास है ये वंदे साधारण ट्रेन.

वंदे साधन ट्रेन कैसी है?

वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है। इसी तर्ज पर नॉन एसी ट्रेन वंदे साधना को भी आम आदमी के लिए तैयार किया जा रहा है. इसे नॉन एसी पुश पुल ट्रेन भी कहा जाता है। इसका मतलब है कि ट्रेन के आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं और ट्रेन कहीं से भी रफ्तार पकड़ सकती है। इस साल के अंत तक ट्रेन आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक उनका ट्रायल शुरू हो जाएगा.

वंदे साधारण में 22 कोच हैं

जिसका निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ, चेन्नई) में किया जा रहा है। यह ट्रेन सेट तैयार है, इसमें 22 डिब्बे हैं और दोनों तरफ लोकोमोटिव इंजन लगे हैं। इसमें 12 स्लीपर क्लास कोच, 8 जनरल कोच और 2 गार्ड कोच हैं। चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री (सीएलडब्ल्यू) में वंदे साधना के लिए विशेष रूप से दो इंजन बनाए जा रहे हैं।

पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में आई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलती है। इसके बाद यह नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी और मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलती है। तब से अब तक देश में कुल 34 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.

Khabarilal

वंदे मेट्रो और वंदे स्लीपर की भी तैयारी चल रही है.

रेलवे वंदे भारत और वंदे मेट्रो के स्लीपर वर्जन पर भी तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे ने भारत की स्लीपर वर्जन ट्रेन की एक कॉन्सेप्ट फोटो शेयर की है. इसके अगले साल मार्च तक आने की संभावना है. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे जिनमें से 11 एसी 3 टियर, 4 एसी 2 टियर और 1 कोच फर्स्ट एसी होंगे। ट्रेन सेट अगले साल मार्च से पहले तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पहली ट्रेन को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। वहीं, वंदे मेट्रो को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके फरवरी-मार्च तक आने की उम्मीद है।

Featured News Vande Sadharan
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!