MP का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू पर 25 नवंबर से दो माह का सातवां जल महोत्सव शुरू
वाटर एक्टिविटी के साथ हवा में होंगी गतिविधि... क्रिसमस और न्यू ईयर पर हजारों की संख्या में देश विदेश से आते हैं यह पर्यटक
खंडवा जिले में स्थित पर्यटन स्थल हनुवंतिया पर 25 नवंबर से दो माह का सातवां जल महोत्सव शुरू हो रहा है। जल महोत्सव इस बार 25 जनवरी तक चलेगा। आयोजक सनसेट डेजर्ट कैंप कंपनी ने पर्यटकों के लिए टेंट सिटी “का निर्माण शुरू कर दिया है, जो लगभग पूरा भी चुका है। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए जताई जा रही है की हजारों की संख्या में पर्यटक आ सकते हैं उसी को देखते हुए इस बार कॉटेज की संख्या भी बढ़ाई गई है। करीब 100 सर्वसुविधायुक्त कॉटेज बनाए जा रहे हैं।
इवेंट में इस बार पर्यटकों को जल के साथ थल और वायु में गतिविधि करने का मौका मिलेगा। बोट क्लब पर भी तैयारी चल रही है। स्कूबा डायविंग प्रमुख आकर्षण रहेगा। कंपनी पर्यटकों को कुछ नया देने का प्रयास कर रही है। इस बार वाटर एक्टिविटी में भी कहीं चीजें बनाई गई है साथ ही पर्यटक ओके यहां रुकने की व्यवस्था के अलावा खाने-पीने में लजीज भोजन पकवन का आनंद भी पर्यटक ले सकेंगे। पर्यटक विकास निगम ने इसको लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है।