शहड़ोल। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में दिखी बड़ी चूक, कार्यक्रम स्थल मंच पर मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता, राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के आने के ठीक पहले मधुमक्खियों के छत्ता को हटाने का जिला प्रशासन कर रहा कबायत, मंच में मधुमक्खियों के आने से अधिकरियो के बीच मचा हड़कंप, धुंआ व कीटनाशक दवा डालने के बाद भी नही हटी मधुमक्खियां, 50 फिट ऊपर स्टेज पर सीढ़ी लगाकर मधुमक्खियों को हटाने की जिला प्रशानां कर रहा कबायत, जिला प्रशासन के निगरानी में मंच निर्माण के दौरान भी बड़ी संख्या में मधु मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता, शहड़ोल कें लालपुर में आयोजित जन जातीय गौरव दिवस में शामिल होने जा रही राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू….
शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में दिखी बड़ी चूक,मंच पर मंडरा रही मधुमक्खियां,हटाने में जुटा प्रशासन
शहड़ोल। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में दिखी बड़ी चूक, कार्यक्रम स्थल मंच पर मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता, राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के आने के ठीक पहले मधुमक्खियों के छत्ता को हटाने का जिला प्रशासन कर रहा कबायत, मंच में मधुमक्खियों के ...