Shorts Videos WebStories search

Face KBC Scam :फर्जी लाटरी कम्पनी ने अमिताभ बच्चन की बढाई चिंता,HC ने दिए ये आदेश

Content Writer

whatsapp

Face KBC Scam :कौन बनेगा करोडपति की टीआरपी और नाम को कैस करने के लिए हाल ही में एक फर्जी लाटरी कम्पनी के द्वारा सदी के महानायक Amitabh Bacchan की आवाज और वीडियो को उपयोग करके आमजन को ठगने का कम किया जा रहा था यह मामला अभिनेता Amitabh Bacchan तक इसी वर्ष अक्टूबर माह के अंतिम में पहुचा अमिताभ खुद उसे देखकर हैरत में पड़ गए और उनकी आवाज की नक़ल भी की जा रही थी ऐसे में आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर अमिताभ ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जिसकी आज सुनवाई करते हुए जस्टिस नवीन चावला ने कहा कि इस मामले में प्रथम दृष्टया अभिनेता Amitabh Bacchan के पक्ष में मामला बनता है. ये कथित तौर पर अमिताभ बच्चन के बच्चन के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है. अभिनेता की अनुमति के बिना अभिनेता की सेलिब्रिटी स्टेटस  का उपयोग किया जा रहा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने Telecom Ministry सहित संबंधित विभाग को अभिनेता Amitabh Bacchan से जुडी सभी  चीजों को हटाने के लिए कहा. बता दें की अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में सिविल सूट दाखिल कर कहा था कि बिना उनकी अनुमति के उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमिताभ  ने अपनी याचिका में अपने नाम, इमेज, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका  दाखिल किया था. याचिका में  उनके नाम, उनकी इमेज, आवाज और वैयक्तिक विशेषताओं को बिना अनुमति के व्यापारिक  उपयोग किए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

हाईकोर्ट में जस्टिस नवीन चावला ने माना की अभिनेता Amitabh Bacchan के पक्ष में मामला बनता है. ये कथित तौर पर Amitabh Bacchan के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है. अभिनेता Amitabh Bacchan की अनुमति के बिना अभिनेता की सेलिब्रिटी स्टेटस का उपयोग किया जा रहा है. अदालत का यह मानना था  था कि जिस फर्जी लाटरी में अमिताभ की आवाज की नकल और वीडियो का उपयोग किया गया हैं वह  अभिनेता को बदनाम करती हैं.

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Amitabh Bacchan Face KBC Scam
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।