Shorts Videos WebStories search

History of 26 November: आज ही के दिन आतंकी अजमल कसाब ने और उसके आतंकी साथियों के हमले से जब दहल उठी थी मुंबई..

Editor

whatsapp

History of 26 November :26 नवंबर के नाम देश और विदेश की कई महत्वपूर्ण घटनाएँ दर्ज हैं आज ही एक दिन हमारे देश में संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने आजाद भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए थे आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का दिन हैं वही इस दिन के नाम एक काला इतिहास भी जुड़ा हैं क्योंकि आज 26 नवंबर के दिन ही अजमल कसाब अपने अन्य आतंकी साथियों के साथ मुंबई की ताज होटल में घुसकर आतंकी हमला किया था जिस घटना में 164 लोगो की मौत हुई थी वही 250 भारतीय घायल भी हुए थे, वही आज ही के दिन देश में स्वेत क्रांति के जनक वर्गिस कुरियन का जन्म भी हुआ था.

  • 1948 में  NCC की स्थापना की गई थी.
  • 1885 में पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.
  • 1967 में  लिस्बन में बादल के फटने से लगभग 450 लोगो की मृत्यु
  • 1932  में विश्व के महान् क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने फर्स्ट Category क्रिकेट में 10000 रन बनाये थे.
  • 1949 में स्वतंत्र  भारत के गौरवशाली संविधान पर संविधान सभा के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किया था.
  • 1996 में मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी Nasa ने अंतरिक्ष यान ‘मार्स ग्लोबल सर्वेयर’ MARS GLOBLE  SURVEYAR को अंतरिक्ष में भेजा गया.
  • 2002 में BBC के सर्वे में विंस्टन चर्चिल को महानतम ब्रिटिश नागरिक चुने गये।
  • 2008 में भारत की व्यवसायिक राजधानी  मुंबई में आत्मघाती आतंकवादी अजमल सहित उसके साथियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने ताज होटल में घुसकर कई अतिथियों को बंधक बना लिया। इसे भारतीय सेना ने तीन दिनों की कार्यवाई के पश्चात् मुक्त करा लिया.मुंबई में हुए इस आतंकवादी हमले में 164 लोग मरे, 250 से अधिक घायल हुए थे.
  • 2012 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल AAP का गठन किया।

26 नवंबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1944 में  भारतीय राज्य मणिपुर तथा मिज़ोरम के राज्यपाल रहे विनोद कुमार दुग्गल
  • 1917  में भारतीय राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा के मुख्यमंत्री रहे बीरेन मित्रा
  • 1921 में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन
  • 1923 में हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र V K मूर्ति

 

26 नवंबर को हुए निधन (History of 26 November)

  • 2014  में प्रसिद्ध इतिहासकार तपन राय चौधरी
  • 2008 में  हेमंत करकरे 1982 बैच के IPS अधिकारी और मुम्बई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख
  • 2008 में विजय सालस्कर  मुंबई पुलिस में सेवारत एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!