Shorts Videos WebStories search

Coins issue : नोटबंदी के बाद अब होंगे सिक्के बंद जाने कौन कौन से हैं ये सिक्के

Editor

whatsapp

Coins issue : सिक्को के चलन की बात करें तो इतिहास गवाह हैं की इस देश में अपना शासन करने वाले हर एक शासक ने अपने नाम एक सिक्के चलवाए हैं नोट के आने से पहले देश में सिक्कों का चलन काफी था,यही कारण हैं की सिक्कों पर तमाम तरह की कहावते भी बनी हुई हैं जैसे चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए,खोटा सिक्का और न जाने देश रीती और क्षेत्र के नाम पर न जाने कितनी कहावते बनी हुई हैं समय बीतता गया और बढती महगाई ने छोटे छोटे सिक्कों का चलन ही बंद कर दिया एक पैसे ,पाच पैसे और 10 पैसे के सिक्के तो वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए आश्चर्य का विषय हो सकते हैं.

 

सिक्का बैन: देश में ५०० और 100० रूपए की नोट बंदी के बाद अब  सिक्के पर भी प्रतिबंध लग सकता है. मीडिया में आई  रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ऐसे 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्कों को बंद कर सकती है एसी संभावना जताई जा रही हैं . यह भी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा हैं की अगर आप 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्के बैंक में जमा कराना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन एक बार पुराने सिक्के ले लेने के बाद बैंक उन सिक्कों को वापस नहीं करेगा. इसके बदले आपको सिर्फ नए सिक्के या नोट मिलेंगे। हालांकि, इस संबंध में आरबीआई की तरफ से कोई नोटिफिकेशन या बयान नहीं आया है।

Khabarilal

ये सिक्के हो सकते हैं बंद

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कप्रोनिकल यानी 1 रुपये और 50 पैसे के तांबे और निकल के सिक्के दैनिक प्रचलन से हटा लिए जाएंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह जानकारी एक निजी बैंक आईसीआईसीआई की एक शाखा में लिखित अधिसूचना के हवाले से दी गई है। हालांकि, इस खबर पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है। इसके अलावा इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

 

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!