Shorts Videos WebStories search

PM Narendra Modi :कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर तत्काल FIR करने गृह मंत्री ने दिए निर्देश

Editor

whatsapp

PM Narendra Modi :नेताओं द्वारा एक दुसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाना आम बात हैं लेकिन गरिमा में रहकर की गई टिप्पणी को राजनितिक रूप में विपक्षी दल भी उसका उत्तर देने से नही चुकता लेकिन जब आरोप गैर मर्यादित हो जाए तो बात बिगड़ जाती हैं.

महात्मा गाँधी वाली कांग्रेस नही रही :गृह मंत्री

दरअसल Raja Pateriya के बयानों को मैंने सुना उससे स्पष्ट हो रहा हैं की अब यह महात्मा गाँधी जी की कांग्रेस नही है,अब ये इटली की कांग्रेस हैं,और इटली की मानसिकता मुसोलनी वाली रहती है,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर,कन्हैया कुमार जैसे लोग चल रहे हैं,उससे भी स्पष्ट हो जाता है,की कांग्रेस की क्या मानसिकता है,देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपतिजनक टिप्पणी राजा पटेरिया ने किया है,मै तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना को Raja Pateriya के खिलाफ FIR के निर्देश दे रहा हूँ.

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1602177038739439616?t=nRlYc-iZUiA2FXyJpPNgFA&s=19

Khabarilal

क्या हैं पूरा मामला :

दरअसल पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं,बताया जा रहा हैं की वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का हैं,जिसमे राजा पटेरिया यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की “मोदी धर्म,जाति,भाषा के आधार पर बाँट देगा,दलितों को आदिवासिओं और अल्पसंख्यको का भावी जीवन खतरे में हैं,संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो.”

 

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करे हुए प्रदेश प्रवक्ता भाजपा राजपाल सिंह सिसोदिया ने लिखा हैं की यह हैं कांग्रेस का असली चेहरा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे है.

https://twitter.com/rpssisodiya/status/1602108756925431809?t=UANUQ0oipD2abrpA51OO4w&s=19

FIR PM Narendra Modi Raja Pateriya
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!