Shorts Videos WebStories search

Fifa World Cup 2022 final: लियोनेल मेसी ने अकेले दागे दो गोल,तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बना अर्जेन्टीना

Editor

whatsapp

Argentina vs France Live, FIFA World Cup 2022 Final: पिछली दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन अर्जेंटीना ने रविवार को दोहा स्थित लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में फ़्रांस की टीम को हरा कर तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गया.अर्जेंटीना की टीम 1978 और 1986 में वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी है,फूटबाल विश्वकप का आखिरी मैच खेलने वाले लियोनल मेसी ने दो गोल दागे.

निर्धारित 90 मिनट के बाद मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद फ्रांस के एम्बाप्पे ने 30 मिनट के अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में पेनल्टी को गोल में बदलकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर कर दिया। यह उनका हैट्रिक गोल था। अतिरिक्त समय के शुरुआती आधे का मतलब था कि मैच पहले 15 मिनट में 2-2 से बराबरी पर था। दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने फिर एक बार फिर 3-2 से बढ़त ले ली, जब अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी ने मैच का अपना दूसरा गोल किया। मेसी ने पहला गोल पेनल्टी के जरिए किया। इस गोल के बाद लगभग सभी ने अर्जेंटीना की जीत को लगभग निश्चित मान लिया और स्टेडियम में जमा हुए लगभग अस्सी हजार प्रशंसकों ने अर्जेंटीना को चैंपियन घोषित कर दिया, लेकिन म्बाप्पे ने अतिरिक्त समय समाप्त होने से लगभग पांच मिनट पहले पेनल्टी को बदल दिया। फ्रांस 3-3 से बराबरी पर था। पांच मिनट शेष रहने पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जिसमें अर्जेंटीना 4-2 से जीतकर तीसरी बार विश्व चैंपियन बना।

Fifa World Cup 2022 final: लियोनेल मेसी ने अकेले दागे दो गोल,तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बना अर्जेन्टीना

Khabarilal

हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। पहला गोल लियोनेल मेसी ने खेल के 23वें मिनट में पेनल्टी में तब्दील करके अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी, जबकि दूसरा गोल डिमारिया ने खेल के 36वें मिनट में किया। इसके बाद जब अर्जेंटीना ने एक के बाद एक फ्रांस पर हमले किए तो फ्रांस के खिलाड़ियों की हाव-भाव बहुत सुस्त हो गया और दो गोल खाने के बाद उनके खिलाड़ी तन-मन से पूरी तरह पागल नजर आए। यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले हाफ में अर्जेंटीना का दबदबा रहा। उन्ना के पास 59 फीसदी जबकि फ्रांसीसियों के पास 40 फीसदी कब्जा था। अर्जेंटीना में कुल 291 पास थे, जबकि फ्रांस में 202 पास थे। पहले हाफ में अर्जेंटीना के गोल पोस्ट पर तीन शॉट थे, जबकि फ्रांस के पास कोई नहीं था, लेकिन दूसरे हाफ में म्बाप्पे ने लगभग 97 सेकंड के अंतराल में दो बार गोल किया। प्रशंसकों की बराबरी की और शिविर को उत्साह से भर दिया।

Argentina vs France Live FIFA World Cup 2022 Final
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!