Shorts Videos WebStories search

mumbai baba siddiqui murder case update : क्राइम ब्रांच की टीम देर रात्रि पहुचीं MP के ओंकारेश्वर

Sub Editor

mumbai baba siddiqui murder case update : क्राइम ब्रांच की टीम देर रात्रि पहुचीं MP के ओंकारेश्वर
whatsapp

ओंकारेश्वर पुलिस से चर्चा करने के बाद के  रात्रि मे ही वापस लौट गई ओंकारेश्वर नगर में फरार हुए अपराधियों की गतिविधि पुलिस को नजर नहीं आई  ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया मुंबई  क्राइम ब्रांच के अधिकारी के साथ कुछ जवान ओंकारेश्वर पहुंचे थे स्थानीय पुलिस जानकारी लेने के बाद वापस लौट गई.

सिंधिया बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया था कि  मुंबई  बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले  तीनों लोगो ने आपस में चर्चा कर एक दूसरे को बताया था की  हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों ओंकारेश्वर पहुंच कर फरारी काटेंगे लेकिन दो लोग पकड़े जाने के बाद तीसरा ओंकारेश्वर पहुंचा ही नहीं इसलिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी रात्रि में ही वापस लौट गई.

मुंबई मैं हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ओंकारेश्वर  खंडवा एवं पुलिस भी सतर्क हो गई है स्थानीय पुलिस ने सभी गेस्ट हाऊस संचालक होटल धर्मशाला विश्राम आश्रमों को निर्देश जारी कर दीए है कोई भी अनजान व्यक्ति अगर आपको दिखाई देता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें बिना पहचान पत्र किसी भी रुकने की अनुमति दी तो सख्त कार्रवाई होंगी.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची ओंकारेश्वर

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या के आरोपी शुभम की तालाश में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम खंडवा और ओंकारेश्वर पहुंची है। मुंबई पुलिस की टीम पहले उज्जैन गई थी। इसके बाद रविवार शाम को ओंकारेश्वर पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की टीम को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश है। इस लिए लोकल पुलिस के साथ विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, और आश्रमों में रुकने वालों की पड़ताल की जा रही है। मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों सहित तीर्थ क्षेत्रों खासकर ओंकारेश्वर ,उज्जैन में महाराष्ट्र पुलिस की हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

mumbai baba siddiqui murder case update
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।