Shorts Videos WebStories search

Salman Khan सहित पूरे मुंबई में दहशत का माहौल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दाउद तक बड़ा संदेश

Sub Editor

Salman Khan सहित पूरे मुंबई में दहशत का माहौल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दाउद तक बड़ा संदेश
whatsapp

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उसे समय हड़कंप केसरी निर्मित हो गई थी जब महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायकके पिता  बाबा सिद्दीकी पर उनके ही कार्यालय के सामने दनादन 6 गोलियां चला दी गई.जिसमें से दो गोलियां उनके सीने पर लग गई और उनके एक सहयोगी को भी गोली मौके पर लग गई.यह पूरी घटना उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के राजनीतिक कार्यालय के बाहर हुई है. घटना शनिवार की रात9:00 से 9:30 के बीच की बताई जा रही है.

बॉलीवुड में दखल रखने वाले राजनेता महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.लेकिन पूरे देश में हड़कंप की स्थिति तब निर्मित हो गई जब शनिवार की देर रात खबर आई कि बाबा सिद्दीकी की उनकी ही बेटे के कार्यालय के सामने लॉरेंस बिश्नोई के शार्प सूटर के द्वारा उनके सीने पर 6 गोलियां दाग दी गई हैं.उक्त घटना में एक अन्य व्यक्ति राज कनौजिया को भी मौके पर गोली लगी है.इस सनसनीखेज मर्डर की सूचना मिलने के बाद में पूरे देश सहित मुंबई में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो Lawrence Bishnoi Gang के द्वारा इस घटना का मुख्य उद्देश्य सलमान खान और उसकी फैमिली को दहशत में लाना था इसके साथ ही वे अंडरवर्ल्ड के डॉन  दाऊद को मैसेज देना चाह रहे हैं.

Khabarilal
Lawrence Bishnoi Gang
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!