Fake News : सरकार ने यूट्यूब के 104 चैनल, 45 इंडिविजुअल वीडियोस, 4 फेसबुक अकाउंट और दो पोस्ट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर के 5 अकाउंट, 2 अप्प्स, 6 वैबसाइट को गलत सूचना फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने के आरोप में ब्लॉक कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
https://twitter.com/Anurag_Office/status/1605836677267697664?t=dVakE_-XrQS3OS54JVtnrQ&s=19
सरकार ने इन चैनलों और वेबसाइटों को ब्लॉक क्यों किया ब्लॉक?
उन्होंने कहा कि ये चैनल, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स गलत जानकारी समाज में फैला रहे थे जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता था। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईटी एक्ट 69ए के मुताबिक अगर कोई डिजिटल मीडिया कंटेंट भारत की संप्रभुता, भारत की सुरक्षा, राज्यों की सुरक्षा, पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए खतरा बनता है तो ऐसे कंटेंट को ब्लॉक किए जाने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “सरकार ने इन नियमों के तहत कार्रवाई की है और जरूरत पड़ने पर हम भविष्य में ऐसी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे।