Shorts Videos WebStories search

ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को आकर्षित किया, सावधान रहें !

Editor

whatsapp

सोशल मीडिया मे इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है वीडियो मे खड़े शक्स को जो करंट लगा हैं वह करंट ब्लुटूथ ईयर बड्स के कारण हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित करने के कारण लगा है,सोशल मीडिया मे इस वीडियो को 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यू मिले हैं और हजारों लोगो ने इसे शेयर कर रहे हैं दावे मे कितनी सच्चाई है क्या वास्तव मे ब्लुटूथ ईयर बड्स करंट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं इस बात की बहस भी सोशल मीडिया मे जबकर छिड़ी हुई है,हमने इस वीडियो को देखने के बाद इससे जुड़े कई तथ्य तलाशे जिसमे चौकने वाली बातें सामने आईं तो आज यह जानने से पहले की क्या वाकई ब्लुटूथ ईयर बड्स करंट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं सबसे पहले आप यह वीडियो देखें

See Vedio :

Khabarilal

इस वीडियो मे आप देख सकते हैं की दो शक्स रेल्वे स्टेशन मे खड़े होकर एक दूसरे के साथ गुप्तगूँ कर रहे हैं,वीडियो के 8वें सेकंड मे व्हाइट कप लगाए हुए शक्स के शरीर से विद्युत स्पार्क निकलने लगते है और वह उटले ही रेल्वे ट्रक मे सिर के बल गिर जाता हैं,सोशल मीडिया मे वीडियो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं की ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित किया, हैं और  सावधान रहने की बात की अपील कर रहे हैं।

तो आपको बता दें की यह वीडियो वेस्ट बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ रेल्वे प्लेटफार्म पर दो टीटीई खड़े होकर कुछ बातें कर रहे थे। तभी बिजली का तार टूटकर एक के ऊपर गिर गया और फिर उसके पूरी शरीर में चिनगारी उठने लगती है। यह घटना 8 दिसम्बर 2022 की ही बताई जा रही है, टीटीई को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।

फोटो मे देखें तार का टुकड़ा TTE सिर से टच हुआ

ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को आकर्षित किया, सावधान रहें

ईसी वीडियो पूरी कटिंग को जो की एक मिनट 13 सेकंड की हैं उसे शेयर करते हुए IRAS Offiice Ananth Rupanagudi ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है की तार के एक बड़े टुकड़े को लेकर कोई पक्षी रेल्वे स्टेशन मे OHE वायर के संपर्क मे आ गया और ईसी तार के टुकड़े का दूसरा भाग रेल्वे स्टेशन मे खड़े TTE के सिर से टकरा गया और TTE को बर्न इंजयोरी हो गई।

तो आपने देखा की फिलहाल इस बात की पुष्टि तो हो गई कि ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित नही किया है।

Bluetooth earbuds
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!