25.1bhopal

---Advertisement---

ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को आकर्षित किया, सावधान रहें !

सोशल मीडिया मे इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है वीडियो मे खड़े शक्स को जो करंट लगा हैं वह करंट ब्लुटूथ ईयर बड्स के कारण हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

सोशल मीडिया मे इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है वीडियो मे खड़े शक्स को जो करंट लगा हैं वह करंट ब्लुटूथ ईयर बड्स के कारण हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित करने के कारण लगा है,सोशल मीडिया मे इस वीडियो को 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यू मिले हैं और हजारों लोगो ने इसे शेयर कर रहे हैं दावे मे कितनी सच्चाई है क्या वास्तव मे ब्लुटूथ ईयर बड्स करंट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं इस बात की बहस भी सोशल मीडिया मे जबकर छिड़ी हुई है,हमने इस वीडियो को देखने के बाद इससे जुड़े कई तथ्य तलाशे जिसमे चौकने वाली बातें सामने आईं तो आज यह जानने से पहले की क्या वाकई ब्लुटूथ ईयर बड्स करंट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं सबसे पहले आप यह वीडियो देखें

See Vedio :

इस वीडियो मे आप देख सकते हैं की दो शक्स रेल्वे स्टेशन मे खड़े होकर एक दूसरे के साथ गुप्तगूँ कर रहे हैं,वीडियो के 8वें सेकंड मे व्हाइट कप लगाए हुए शक्स के शरीर से विद्युत स्पार्क निकलने लगते है और वह उटले ही रेल्वे ट्रक मे सिर के बल गिर जाता हैं,सोशल मीडिया मे वीडियो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं की ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित किया, हैं और  सावधान रहने की बात की अपील कर रहे हैं।

तो आपको बता दें की यह वीडियो वेस्ट बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ रेल्वे प्लेटफार्म पर दो टीटीई खड़े होकर कुछ बातें कर रहे थे। तभी बिजली का तार टूटकर एक के ऊपर गिर गया और फिर उसके पूरी शरीर में चिनगारी उठने लगती है। यह घटना 8 दिसम्बर 2022 की ही बताई जा रही है, टीटीई को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।

फोटो मे देखें तार का टुकड़ा TTE सिर से टच हुआ

ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को आकर्षित किया, सावधान रहें

ईसी वीडियो पूरी कटिंग को जो की एक मिनट 13 सेकंड की हैं उसे शेयर करते हुए IRAS Offiice Ananth Rupanagudi ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है की तार के एक बड़े टुकड़े को लेकर कोई पक्षी रेल्वे स्टेशन मे OHE वायर के संपर्क मे आ गया और ईसी तार के टुकड़े का दूसरा भाग रेल्वे स्टेशन मे खड़े TTE के सिर से टकरा गया और TTE को बर्न इंजयोरी हो गई।

तो आपने देखा की फिलहाल इस बात की पुष्टि तो हो गई कि ब्लुटूथ ईयर बड्स ने हाइ टेंशन बिजली को अपनी ओर आकर्षित नही किया है।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

error: NWSERVICES Content is protected !!