Umaria News:घर से निकली थी मोबाइल बनवाने पहुच गई गुरुग्राम हरियाणा
Umaria News : पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस गुम / अपृहत नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी में निरंतर कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में चौकी घुनघुटी (थाना पाली) पुलिस टीम द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बालिका को गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल खोजने में सफलता प्राप्त की है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
कार्यवाही का विवरणः- दिनाक 18.01.2025 को फरियादिया निवासी पतनार कला द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 17 वर्षीय बालिका घर से मोबाईल बनवाने का कहकर निकली थी परतु घर नहीं लौटी जिसके बारे में आस-पास, जान-पहचान वालो से पूछा परंतु कोई पता नहीं चल सका है. फरियादिया की रिपोर्ट पर नियमानुसार थाना पाली में अपराध क्रमांक 36/25 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान विवेचनाधिकारी द्वारा जान-पहचान के लोगो से बालिका के बारे में बारीकी से पूछताछ तक साक्ष्य एकत्रित किये गये, भौतिक एवं तकनीको साक्ष्यों के आधार पर बालिका को गुरुग्राम हरियाणा में होने के जानकारी प्राप्त हुई, प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर गुरुग्राम हरियाणा के लिये रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा बालिका को गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल खोजकर वापिस लाया गया। मामले में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाकर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही में भूमिकाः- उपरोक्त सपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुनपुटी उनि भूपेन्द्र पत, प्र.आर. लखन पटेल, प.आर. अभिषेक शर्मा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।