SAS Transfer News 2025:113 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किए गए इधर से उधर देखिए पूरी सूची - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

SAS Transfer News 2025:113 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किए गए इधर से उधर देखिए पूरी सूची

SAS Transfer News 2025 : राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों की तबादला सूची राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई है। जारी सूची में ऐसे कई अधिकारी हैं जो प्रस्तावना आदेश के प्रतीक्षा कर रहे थे। जिम हर फूल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

SAS Transfer News 2025:113 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किए गए इधर से उधर देखिए पूरी सूची

SAS Transfer News 2025 : राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों की तबादला सूची राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई है। जारी सूची में ऐसे कई अधिकारी हैं जो प्रस्तावना आदेश के प्रतीक्षा कर रहे थे। जिम हर फूल सिंह यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा कई ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें उन पदों पर भेजा गया है जो काफी लंबे समय से रिक्त पड़े हुए थे।

प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए नई पदस्थापना सूची जारी की गई है। जारी सूची में नवनीत कुमार हरफूल सिंह यादव, अजीत सिंह राजावत, राकेश शर्मा, रामलाल गुर्ज,र दीप्ति कुशवाहा, अरविंद शाश्वत, कमला अलरिया, राजन सिंह राठौड़, नरेंद्र पाल सिं,ह ओम प्रकाश बुनकर, हेमंत स्वरूप माथुर, डॉ प्रवीण कुमार, रौनक बैरागी ,तुलसी सैनी सहित कुल 113 अधिकारियों का तबादला सूची जारी की गई है।

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

 

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!