SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

दौरे के शुरुआत में वो आज तड़के कुसमुंडा पहुंचे जहाँ उन्होंने  डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया । वे  एफएमसी फेस-III साइट भी गये तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया ।  SECL News : गेवरा खदान  संचालन  का जायजा लेते ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 
  • दौरे के शुरुआत में वो आज तड़के कुसमुंडा पहुंचे जहाँ उन्होंने 
  • डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया । वे 
  • एफएमसी फेस-III साइट भी गये तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया । 

SECL News : गेवरा खदान  संचालन  का जायजा लेते हुए उन्होंने उत्पादन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट  बनाने के कई निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों (HoD’s) के साथ एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया गया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीमवर्क और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

दीपका खदान में निरीक्षण के दौरान वे प्रत्येक पैच में गये तथा खनन गतिविधियों को देखा । उन्होंने एरिया कोर टीम से लक्ष्य प्राप्ति तथा उसकी योजना पर चर्चा की । 

मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान श्री द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षित एवं दक्ष खनन संचालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश  दिया तथा कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

दौरे में दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी श्री एन फ्रेंकलिन जयकुमार सर के साथ रहे । 

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!