Shorts Videos WebStories search

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

Sub Editor

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 
whatsapp
  • दौरे के शुरुआत में वो आज तड़के कुसमुंडा पहुंचे जहाँ उन्होंने 
  • डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया । वे 
  • एफएमसी फेस-III साइट भी गये तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया । 

SECL News : गेवरा खदान  संचालन  का जायजा लेते हुए उन्होंने उत्पादन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट  बनाने के कई निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों (HoD’s) के साथ एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया गया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीमवर्क और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

SECL News : सीएमडी JP द्विवेदी ने आज एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का किया दौरा 

दीपका खदान में निरीक्षण के दौरान वे प्रत्येक पैच में गये तथा खनन गतिविधियों को देखा । उन्होंने एरिया कोर टीम से लक्ष्य प्राप्ति तथा उसकी योजना पर चर्चा की । 

मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान श्री द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षित एवं दक्ष खनन संचालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश  दिया तथा कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

दौरे में दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी श्री एन फ्रेंकलिन जयकुमार सर के साथ रहे । 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।