परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में पीएम मोदी सहित ED और IT से RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में पीएम मोदी सहित ED और IT से RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत 

लोकायुक्त पुलिस कस्टडी में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की कल रिमांड पूरी हो रही है,इस बीच सौरभ के करीबियों पर भी अब जांच का दायरा बढ़ सकता है,आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने देश के प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश ...

Photo of author

Vikas Gupta

Vikas Gupta

Published on:

परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में पीएम मोदी सहित ED और IT से RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत 

लोकायुक्त पुलिस कस्टडी में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की कल रिमांड पूरी हो रही है,इस बीच सौरभ के करीबियों पर भी अब जांच का दायरा बढ़ सकता है,आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने देश के प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश के CM सहित ED, IT को शिकायत की है। संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के रिश्ते में जीजाजी विनय हासवानी की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग की है। उनके द्वारा विनय हांसवानी के अकाउंट ट्रांजैक्शन और बेनामी संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी दी गई है। 

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

 

 

दरअसल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और ED की कार्रवाई के बाद उसके क़रीबी भी रढार पर है। ऐसे में सौरभ के नियुक्ति पत्र,नेताओ की नोटशीट सहित परिवहन की करोड़ो की काली कमाई के डायरी पन्ने उजागर करने वाले आइरटीआई एक्टिविस्ट एड संकेत साहू ने एक और बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने सौरभ की मौसी की लड़की कृति रजौरिया के पति विनय हासवानी जो सौरभ का जीजा लगता है,उसकी चल अचल संपत्ति से जुड़ी शिकायत जांच एजेंसीयो के साथ PM और CM से की है। एड संकेत साहू का कहना है कि सौरव पर कार्रवाई के बाद से विनय हासवानी गायब है, हाल ही में विनय के बिजनिस पार्टनर केके अरोरा के घर ED की कार्रवाई हुई थी। आरटीआई के जरिये जो जानकारी उनके हाथ लगी है। उसमें बेनामी संपत्ति और बड़ा लेनदान सामने आया है। खासकर ग्वालियर के धनेली गांव में 5 अलग अलग लोगो से 3 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन खरीदने का जिक्र में तथ्यों के साथ किया है। संकेत की मांग है कि सौरभ केस में जांच कर रही लोकायुक्त,IT और ED जल्द विनय हासवानी को अरेस्ट करें, साथ ही उसकी बेनामी काली कमाई को भी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई में शामिल करें।

RNVLive

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

error: NWSERVICES Content is protected !!