शादी के कार्ड पर राहुल गांधी का फोटो छप गया है लेकिन आप गलत सोच रहे हैं यह कार्ड उनकी शादी का नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन का है जिस पर राहुल गांधी का फोटो छपा है, यह कार्ड सोशल मीडिया पर छा गया है
दरअसल यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन की शादी 24 फरवरी को ग्वालियर में होने जा रही है जिसके लिए उन्होंने शादी का कार्ड आमंत्रण देने छपवाया है जिस पर बाबा भीमराव अंबेडकर के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का फोटो छपवाया गया है, बाबा साहब के साथ गांधी परिवार के दो शख्सियतों के फोटो छपवाने को लेकर योगेश डांडिया का कहना है कि बाबा साहब ने दलितों को समझ में बराबरी का स्थान दिलाने संविधान का निर्माण किया वहीं संविधान की रक्षा के लिए आज राहुल गांधी देशभर में लड़ाई कर रहे हैं और ऐसे जन नेता को जन्म सोनिया गांधी ने दिया है तो वह जगत माता होती है इसलिए हाथ से दोनों के फोटो कार्ड पर छपवाए गए हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नीता रामेश्वर भदोरिया का कहना है कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है लेकिन कम से कम शादी के कार्ड पर उनका फोटो छप गया है यह अच्छी बात है जल्द उनकी शादी हो हम यही प्रार्थना करते हैं
बहरहाल शादी की तारीख अभी दूर है लेकिन यह शादी का कार्ड और उस पर राहुल गांधी की फोटो छापने पर खूब सियासी गर्माहट देखी जा रही है।