सतना चित्रकूट मार्ग में कोठी एवं मझगवाँ थाना क्षेत्र के सीमा में देर रात हुआ सड़क हादसा, बुलेरो और लोडर गाड़ी में हुई टक्कर, लोडर गाड़ी सड़क पर पलटी, सड़क पर लगा जाम, मौके पर पहुंची कोठी एवं मझगवां थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से लोडर को सड़क से हटवाया, यातायात हुआ बहाल, देर रात की बताई जा रही घटना। तीन लोगों की मौके पर हुई है मौत, करीब 10 लोग हुए है घायल, कोठी एवं मझगवां थाना क्षेत्र की सीमाई एरिया बड़े हनुमानजी के समीप की घटना।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक UP14CK6800 और पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी583के बीच में भिड़ंत हो गई है.पिकअप में भारी मात्रा में सब्जियां लोड थी