Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से पूरे देश से श्रद्धालुओं का भारी संख्या में जाने से बॉर्डर के प्रदेशों में और जिलों में जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसे में कटनी जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को भी कटनी पुलिस के द्वारा समझाइए जा रही है।
देखिए वीडियो
टीआई राहुल पांडेय के द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि प्रयागराज जो भी लोग जा रहे हैं वह एक बार फिर से पुनः विचार कर ले। कटनी से आगे सड़क पर काफी जाम लगा हुआ है। इसलिए हम लोग यहां पर आप सभी लोगों को सूचना देने के लिए खड़े हुए हैं। एक बार पुनः सोच विचार कर लीजिए और कोशिश करिए कि घर वापस चले जाइए। आगे कटनी की बॉर्डर पर बहुत ज्यादा जाम लग चुका है। कटनी टीआई साहब वहां के टीआई के संपर्क में है। उनके द्वारा यही सलाह दी जा रही है कि जो लोग लौट सकते हैं लौट जाएं। सड़के पूरी तरह से जाम पड़ी हुई है। कटनी से प्रयागराज 300 से अधिक किलोमीटर दूर है। अगर आप लोगों को कटनी में रोक करके आपसे निवेदन किया जा रहा है कि निश्चित रूप से कोई गंभीर बात होगी। जो लोग भी अपने परिवार के साथ या मित्रों के साथ आए हुए हैं एक बार आगे जाने से पहले पुनः विचार कर लें। आप आगे जाकर के सड़क पर यू टर्न लेकर के पुनः अपने घर की ओर जा सकते हैं। आप लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर के पुनः विचार कर लीजिए। पुलिस बिल्कुल नहीं चाहती कि आप किसी समस्या में पड़े। जो लोग मैहर जाना चाहते हैं वह आगे जाकर के वैकल्पिक रास्ता पकड़ ले लेकिन प्रयागराज की ओर मत जाइए। आगे टोल नाका के बाद से बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो चुकी है।
क्योंकि हर प्रदेश और हर जिले से लोग लगातार आगे बढ़ते चले जा रहे है। पुलिस आपको रोक कर इसलिए समझाइस दे रही है, ताकि आप लोग लौट करके अपने घर चले जाएं। या फिर आगे बढ़ाने के लिए 2 दिन का इंतजार कर लीजिए या फिर कहीं और आसपास घूम लीजिए। आप आगे दो दिन बाद चल जाएगा जब न्यूज़ में अपडेट मिल जाए की भीड़ खाली हो चुकी है। कटनी में पर्याप्त होटल से जहां आप रुक सकते है।