मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवने AIIMS भोपाल पहुंचकर दिनेश मालवीय से भेंटकर सफल हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही AIIMS के चिकित्सकों की टीम को भी इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कुछ दिनों पहले ब्रेन डेड घोषित सागर जिले के बलिराम कुशवाहा जी के परिवारजनों ने अंगदान-महादान का निर्णय लिया था। उनके हार्ट को “पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा” के माध्यम से जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर AIIMS भोपाल लाया गया तथा मध्यप्रदेश में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहनयादव ने आज दिनेश मालवीय से भेंटकर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। यह आनंद की बात है कि वह स्वस्थ अनुभूत कर रहे हैं और उन्हें कल डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। मैं बाबा महाकाल से उनके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा मैं हार्ट ट्रांसप्लांट करने की पूरी टीम को बधाई देता हूं.अंगदान और देहदान का बढ़ावा देना चाहिए इसलिए आज मैं बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार इसमें कुछ निर्णय करने जा रही है.जब एक कोई देहदान होता है तो उस देह को पढ़ करके नौ डॉक्टर तैयार होते हैं.प्रशिक्षु डॉक्टर को कई प्रकार की चीजों को सीखने का मौका मिलता है.जिस भी परिवार के व्यक्ति के द्वारा देहदान किया जाएगा उसे परिवार के लोगों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा.मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में देह की जरूरत पड़ती है.आजकल तो आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज भी बॉडी मांगते हैं.देह दान के माध्यम से भविष्य के नए चिकित्सकों की फौज बनाई जाएगी .इस बात केके लिए सरकार के स्तर पर यह निर्णय लिया गया है.यदि कोई मृतक पहले ही अपने देहदान के बारे में घोषणा करते या उसके परिजन देने दान के लिए तैयार हो जाएं तो उक्त देने को हम उन चिकित्सालयों तक पहुंच जाएंगे जहां इनकी जरूरत है.उक्त परिवार के व्यक्ति को राजकीय सम्मानदिया जाएगा.अंतिम संस्कार के समय ही राजकीय सम्मान की व्यवस्था की जाएगी.अंग प्रत्यारोपण के संबंध में भी राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.एम्स वैसे बहुत बड़ा संस्थान है लेकिन हमारा राज्य बहुत बड़ा है इसलिए हम इसे राज्य स्तर पर करने का प्रयास करेंगे.अंगदान करने वाले व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाएगा.अंगदान करने वाले व्यक्ति को 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित भी किया जाएगा.प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में अंगदान और अंग प्रतिरोपण की स्थिति बने ऐसा प्रयास राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा. आज मैं एम्स के लोगों को पुनः बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने मानवता की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट कार्य किया हैआज का दिन मध्य प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला दिन है.