Transfer News: शिक्षा कर्मियों के होंगे तबादले जारी हुई गाइडलाइन  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Storiessearch

Transfer News: शिक्षा कर्मियों के होंगे तबादले जारी हुई गाइडलाइन 

Editor

Transfer News: शिक्षा कर्मियों के होंगे तबादले जारी हुई गाइडलाइन 
whatsapp

Himachal Pradesh News : ऐसे शिक्षक जो लंबे समय से तबादला से बैन हटाने का इंतजार कर रहे थे.उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है.दरअसल हिमाचल प्रदेशके शिक्षक और कर्मचारियों से जुड़ी इस खबर में आपको हम बता रहे हैं कि प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में जैसे ही नया क्षेत्र चालू होगा वैसे ही शिक्षकों के तबादलों से बैन हटने वाला है.स्कूलों में1 से 30 अप्रैल और कॉलेज में 1 से 15 में तक शिक्षकों के तबादले होने की जानकारी सामने आ रही है.इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अधिकारी के गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

शिक्षकों के ट्रांसफर के संबंध में जानकारी यह मिल रही है कि जिन्हें भी ट्रांसफर करवाना है उन्हें उच्च और प्रारंभिक निर्देशकों के पासअपना आवेदन करना होगा.शिक्षकों का आवेदन मिलने के बादनिर्देशकों को 20 मार्च तक राज सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर की भेजना होगा.पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलेगी और तबादलों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे.इस बार ऐसे शिक्षक जो म्युचुअलस्तर पर तबादला करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर नहीं है दरअसल शहरी क्षेत्र मेंम्युचुअल तबादले स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

स्कूलों में तबादले अप्रैल से और कॉलेज में तबादले में से शुरू होंगे

  • तबादलों से प्रतिबंध जैसे ही हटेगा वैसे ही स्कूल कैडर में 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक तब बादलों का दौर शुरू हो जाएगा.वहीं अगर महाविद्यालय की बात करें तो महाविद्यालय में 1मई  2025 से 15 मई 2025 तक तबादले किए जाएंगे.
  • तबादला शुरू होने से पहले जनजाति क्षेत्र में सेवाकाल पूरा कर चुके शिक्षकों सेरिएक्शन वाले पांच स्कूलों में विकल्प मांगे गए हैं.यह विकल्प उन्हें 15 मार्च तक देना होगा.
  • शिक्षक निर्देशकों के पास आवेदन करेंगे और शिक्षा निदेशक 20 मार्च तक सरकार को सूची भेजेंगे

इन शर्तों के आधार पर होगा तबादला 

  • ऐसे विद्यालय जिनके बीच की दूरी 30 किलोमीटर से कम हैवहां तबादले नहीं किए जाएंगे
  • एक विद्यालय में 2 साल सेवा पूरी नहीं होने पर तबादला नहीं किया जाएगा 
  • एक ही विद्यालय में 3 साल से ज्यादा समय गुजर चुके शिक्षकों के तबादले किया जा सकते हैं.
  • शहरी क्षेत्र में म्युचुअल ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.
  • जिन विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक है उन शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे.
  • तबादले का प्रस्ताव भेजने समय इन सब बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!