Shorts Videos WebStories search

MP News : छत्तीसगढ और महाराष्ट्र के 28 लाख का इनामी नक्सली एमपी में हुए ढेर 

Correspondent

MP News : छत्तीसगढ और महाराष्ट्र के 28 लाख का इनामी नक्सली एमपी में हुए ढेर 
whatsapp
  • मध्य प्रदेश पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिली एक और बड़ी सफलता
  • मुठभेड़ में 2 खूंखार नक्सली धराशायी
  • मृत नक्सलियों पर घोषित था 28 लाख का इनाम

MP News :  केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मार्च, 2026 तक भारत को वामपंथी अतिवाद की पुरानी समस्या से मुक्त करने के उद्देश्य से अपनाई गई बहुआयामी रणनीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस ने आज एक बड़ी मुठभेड़ में माओवादियों के एम.एम.सी. जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) के के.बी. डिवीजन (कान्हा भोरमदेव) की भोरमदेव एरिया कमेटी के 2 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया।

सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के विरूद्ध लगातार आक्रामक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडीदादार-गनेरीदादर-परसाटोला जंगल क्षेत्र में माओवादियों की आसूचनाएं मिलने पर इनकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों को जंगल में भेजा गया था। आज सुबह सर्चिग के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों को हताहत करने तथा उनके हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये सूझबूझ से नियंत्रित एवं प्रभावी जवाबी फायरिंग की गई। इस कार्यवाही में 2 वर्दीधारी हार्डकोर महिला माओवादी मारी गईं।

इनके कब्जे से 1 एसएलआर रायफल तथा 1 अन्य रायफल, भरी मैगजीन, 1 वॉकीटॉकी सेट तथा चाकू बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर भागे अन्य माओवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास सघन सर्चिग अभियान संचालित किया जा रहा है।

यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार डेढ माह की अवधि में 06 माओवादियों को 2 मुठभेड़ों में ढेर किया गया है।

मृतक माओवादियों का विवरण:

  1. एसीएम ममता उर्फ रामबाई पत्नि राकेश ओडी एसजेडसीएम केबी डिवीजन, निवासी- मुरकुडी, थाना-कोरची, जिला-गढचिरोली, महाराष्ट्र, धारित हथियार-सिंगल शॉट रायफल
  1. एसीएम प्रमिला उर्फ मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी, निवासी पालीगुढेम, थाना-चिंतलनार, जिला-सुकमा, छत्तीसगढ, धारित हथियार एसएलआर रायफल।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।
error: RNVLive Content is protected !!