जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत उमरिया जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी / केन्द्रीय विद्यालय/ नवोदय विद्यालय/ सी.बी.एस.ई./ प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये विद्यालयों के संचालन का समय दिनांक 25.04.2025 से शासन द्वारा नियत सत्र समाप्ति तक के लिये प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नियत किया जाता गया है तथा परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा। मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होंगे।
