Shorts Videos WebStories search

India Pakistan Tension : जबलपुर में 7 मई को होगा सिविल डिफेंस मॉकड्रिल 12 मिनट का होगा ब्लैकआउट

Editor

India Pakistan Tension : जबलपुर में 7 मई को होगा सिविल डिफेंस मॉकड्रिल 12 मिनट का होगा ब्लैकआउट
whatsapp

India Pakistan Tension : भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद में पढ़ रहे तनाव को लेकर के जबलपुर प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ चुका है। आज भी बैठक में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, दमकल अधीक्षक, और सेना के तमाम बड़े अधिकारी की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 7 मई की शाम 4:00 बजे जबलपुर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही शाम 7:30 से लेकर के शाम 7:42 तक पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है जो जहां रहेगा वहां से लाइट बंद करेगा।

ब्लैक आउट की इस मुहिम में नागरिक, दुकानदार व्यापारी सभी से ब्लैक आउट को सफल बनाने की अपील जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। साथ ही साथ ड्राइव करने वाले लोगो को भी 12 मिनट के लिए गाड़ियों की लाइट बंद करने की अपील की गई है इसके साथ ही मोबाइल लैपटॉप की लाइट को भी बंद करके ब्लैक आउट को सफल बनाने की अपील की गई है।

शाम को जैसे ही 7:30 घड़ी में जैसे बजेंगे वैसे ही सायरन की आवाज पूरे जबलपुर में गूंजेगी और पूरा शहर 12 मिनट के लिए अंधेरे में समा जाएगा और ब्लैकआउट किया जाएगा। शाम 7:42 पर जैसे ही पुनः हूटर बजेगा ब्लैकआउट खत्म हो जाएगा। इन 12 मिनट में भी ब्लैकआउट के दौरान सिविल डिफेंस मॉडल जबलपुर में जारी रहेगी।

दरअसल युद्ध के दौरान आने वाली आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन जबलपुर में किया गया है इसी लिए यहां ब्लैकआउट किया जा रहा है। ब्लैकआउट के दौरान बम अटैक ,हवाई जहाज से अटैक ,मिसाइल हमले से बचने और रेस्क्यू मॉक ड्रिल की जाएगी।

India Pakistan Tension
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!