IAS Transfer List: प्रशासनिक फेरबदल की फेहरिस्त में तबादलों का दौर लगातार जारी है।एक बार फिर उत्तराखंड शासन के द्वारा 5 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है।25 जून को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग 01 के द्वारा जारी आदेश में 2009 बैच के IAS अधिकारी रणवीर सिंह चौहान के द्वारा सचिव गन्ना, चीनी, राज्य सम्पत्ति विभाग, परियोजना निदेशक नमामि गंगे, परियोजना निदेशक-के०एफ० डब्ल्यू०, महानिदेशक कृषि उद्यान विभाग को परियोजना निदेशक नमामि गंगे, 2015 बैच की IAS अधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल सहित 5 आईएएस के तबादले किए गए है।
देखिए लिस्ट















