Education Department Transfer List : सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के द्वारा जारी देशांतर नीति वर्ष 2025 के आधार पर और जिले के प्रभारी मंत्री के उन्मूलन के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दुर्ग जिले में शिक्षा विभाग के 34कर्मचारियों का तबादला किया गया है।
शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादलों की मांग उठती रही है। जारी तबादला सूची में अधिकतर तबादले स्वयं के व्यय किए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
जारी आदेश में दो बिंदुओं की यह जान`कारी भी प्रदान की गई है –
तृतीय श्रेणी के स्थानांतरित कर्मचारियों की संख्या उनके संवर्ग में कार्यरत कुल संख्या का 10 प्रतिशत के अन्दर है एवं चतुर्थ श्रेणी के स्थानांतरित कर्मचारियों की संख्या उनके संवर्ग में कार्यरत कुल संख्या का 15 प्रतिशत के अन्दर है।
स्थानांतरित कर्मचारी नवीन पदस्थापना स्थान के लिए तत्काल भारमुक्त होंगे। स्थानान्तरित कर्मचारी को 10 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
देखिए आदेश की कॉपी
















