100 Unit Electricity Free : फ्रेंड्स इन दिनों की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस खबर में बताया जा रहा है कि सब यूनिट बिजली अब फ्री मिलने वाली है। देखते ही देखते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस खबर को लेकर के जबरदस्त लोगों का रिएक्शन आ रहा है और लोग इस खबर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। खबर यह है कि अब हर बिजली उपभोक्ता को 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
लेकिन इस खबर के जब एक्चुअल फैक्ट्स पर खबरी लाल की टीम गई तो पता चला कि इस खबर को जो लोग शेयर कर रहे हैं यह खबर पूर्ण रूप से फर्जी और भ्रामक खबर है।
दरअसल बिहार फाइनेंस डिपार्टमेंट के द्वारा इस मामले को लेकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट किया गया है जिसमें बताया गया है कि यह जो खबर सोशल मीडिया पर शेर हो रही है यह पूर्ण रूप से भ्रामक और फर्जी खबर है।
क्या लिखा ट्वीट में
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि हर माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी प्रस्ताव पर उसकी सहमति नहीं दी गई है। इस विषय में प्रसारित खबरें भ्रामक हैं — कृपया तथ्य पर आधारित जानकारी ही साझा करें।
कतिपय संचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है। इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गयी है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। इस प्रकार यह खबर कि वित्त विभाग द्वारा 100 यूनिट के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी है, भ्रामक तथा तथ्यों से परे प्रतीत होता है।
अतः अनुरोध है कि इसका खंडन प्रकाशित करने की कृपा की जाय ।
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि हर माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी प्रस्ताव पर उसकी सहमति नहीं दी गई है। इस विषय में प्रसारित खबरें भ्रामक हैं — कृपया तथ्य पर आधारित जानकारी ही साझा करें।#BiharFinanceDept pic.twitter.com/1m1Q0BOe7S
— Finance Department, Govt. of Bihar (@BiharFinance) July 12, 2025














