Shorts Videos WebStories search

रायपुर-जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस 03 अगस्त को रायपुर एवं जबलपुर स्टेशन से होगी शुरू

Sub Editor

whatsapp

भारतीय रेल देश के विभिन्न हिस्सों को न केवल भौगोलिक रूप से, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से भी जोड़ने के अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार कार्यरत है । इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में कल दिनांक 03 अगस्त 2025 को रायपुर स्टेशन से रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी इस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । उनके साथ माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे । इस शुभारंभ समारोह के दौरान रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया जा रहा है । भावनगर स्टेशन एवं रीवा स्टेशन में क्रमशः श्री भूपेन्द्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात एवं श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा डॉक्टर मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश उपस्थित होकर उपरोक्त ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

यह एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ती है तथा रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज़ और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी । इससे यात्रियों को एक नवीन, तेज़ और सुगम सुविधा प्राप्त होगा ।

शुभारंभ के दिन यह सेवा स्पेशल ट्रेन संख्या 01709 के रूप में चलाई जाएगी, जो रायपुर से सुबह 10:45 बजे प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन दुर्ग (11:50/11:55), राजनांदगांव (12:16/12:18), डोंगरगढ़ (12:41/12:43), गोंदिया (14:10/14:35), बालाघाट (15:14/15:16), नैनपुर (16:35/16:40), मदन महल (19:36/19:38) होते हुए जबलपुर रात 20:15 बजे पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 11701/11702 रायपुर-जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस की नियमित समय-सारणी इस प्रकार है :-
11701 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस :- रायपुर प्रस्थान:14:45 बजे, दुर्ग (15:22/15:27), राजनांदगांव (15:48/15:50), डोंगरगढ़ (16:13/16:15), गोंदिया (17:50/18:15), बालाघाट (18:50/18:52), नैनपुर (20:15/20:20), मदन महल (22:30/22:32), जबलपुर पहुंच: 22:45 बजे ।

इसी प्रकार 11702 जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस:- जबलपुर प्रस्थान: 06:00 बजे, मदन महल (06:10/06:12), नैनपुर (07:55/08:00), बालाघाट (09:22/09:24), गोंदिया (10:10/10:35), डोंगरगढ़ (11:33/11:35), राजनांदगांव (11:58/12:00), दुर्ग (13:00/13:05), रायपुर पहुंच: 13:50 बजे ।

इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 01 पावर कार, 01 एसएलआरडी, 08 सामान्य श्रेणी के कोच, 04 चेयर कार, तथा 01 एसी चेयर कार शामिल हैं ।

यह नई सेवा न केवल यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी । यह सेवा व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी । रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर और जबलपुर जैसे शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध हैं । इस नई रेलसेवा से नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, माँ बमलेश्वरी मंदिर, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआँधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की पहुँच और भी आसान होगी । इससे न केवल पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा ।

यह नई ट्रेन सेवा रायपुर और जबलपुर के बीच आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाएगी तथा क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करेगी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस नई शुरुआत के माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है ।

गाड़ी संख्या 20152/20151 रीवा-पुणे (हड़पसर)-रीवा साप्ताहिक एक्स्प्रेस का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-नागपुर के मार्ग से की जा रही है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

रायपुर-जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!