सर्वानंद की फर्मो पर छापे करने पहुची आयकर टीम 5 संस्थानों पर दस्तावेज जांचे, एक दुकान सील की रतलाम सोमवार की रात जीएसटी राज्यकर की टीम ने सर्वानंद संस्थान शहर के पांच प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है । खबर है कि जिन ठिकानों पर टीम ने कार्यवाही की है वह एक ही परिवार सर्वानंद से सम्बंधित होना बताया गया है । सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग मप्र शासन की टीम ने रतलाम में सर्वानन्द फर्नीचर ओर उसकी अन्य संस्थाओं पर सर्वे किया। सर्वे दल में करीब 25 से ज्यादा अधिकरी शामिल है ।
उक्त सर्वे छापा मप्र आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर सुश्री दिव्या पुरोहित के निर्देशन में रतलाम सम्भाग टीम ने सर्वानंद बाजार की अलग-अलग संस्थानों पर सर्वे किया। करीब 25 से ज्यादा अधिकारी यहां पर पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार, आनंद स्टील, एकता इंटरप्राइजेज ओर दो बत्ती पर सर्वानन्द फर्नीचर सहित एक अन्य पर सर्वे किया । इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वे यहां पर दस्तावेजों का परीक्षण करने आए हैं और यह कार्यवाही 2 दिन तक जारी रहेगी । इस दौरान दो बत्ती स्थित सर्वानंद फर्नीचर को सील भी कर दिया गया है । खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी । कार्यवाही के बाद कुछ बड़ा खुलासा होने की शंका जताई जा रही हैं ।