अयोध्यावासी जगद्गुरु रामदिनेशचार्य चैत्र नवरात्रि में रघुवीर मंदिर में करेंगे श्रीरामकथा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

अयोध्यावासी जगद्गुरु रामदिनेशचार्य चैत्र नवरात्रि में रघुवीर मंदिर में करेंगे श्रीरामकथा

Editor

whatsapp

चित्रकूट/वीरेंद्र शुक्ला : परमहंस सन्त रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से जानकीकुंड में स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का उत्सव रामनवमी पर्यंत बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक एवं धूम धाम से मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : eKYC शिविर को लेकर कलेक्टर ने जारी किया ये बड़ा आदेश

इस बार हरिधाम हर्याचार्य आश्रम, श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य जगतगुरु  रामदिनेशचार्य जी महाराज भगवान श्री राम की पावन कथा का गान करेंगे। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने बताया कि, इस वर्ष कथा श्रवण करने एवं उत्सव में सम्मिलित होने भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से गुरुभाई बहनों एवं राम कथा रसिकों के चित्रकूट आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 30 हजार की रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

इस वर्ष के नवदिवसीय कथा का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च को सायँ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगी, जिसमें गाजे बाजे के साथ मंगल कलश के साथ माताएं, साधु संत एवं सदगुरु परिवार के सदस्यों की अगवानी में रामायण मानस की पोथी एवं कथा व्यास सम्मिलित होंगें ।

यह भी पढ़ें : 500 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर और महिलाओं को मिलेगें 1500 रुपए प्रतिमाह

तदुपरान्त दिनाँक 22 से 30 मार्च प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से  रामचरितमानस का नवान्ह पारायण  सुरेन्द्र शास्त्री करेंगे एवं पूज्य महाराज जी की कथा अपराह्न 3 से 6.30 तक प्रतिदिन होगी। साथ ही गौ सेवा केन्द्र की संचालिका उषा जैन ने बताया कि पञ्चमी को सायँ गोधूलि बेला में गौ सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के निमित्त 56 भोग का गौ अन्नकूट एवं  आरती का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नशे की खेप के साथ योगेश गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

रामनवमी के दिन प्रातः 11 बजे से मन्दिर में बधाई एवं दोपहर ठीक 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर रघुवीर मन्दिर प्रबन्धन की ओर से सभी चित्रकूट क्षेत्र वासियों को कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रण है।

यह भी पढ़ें : छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Featured News चित्रकूट
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!