-
तीन माल गाड़ियां आपस में भिड़ी
-
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग
-
दो रेलकर्मी हुए घायल
-
एक की मौके पर हुई मौत
-
मालगाड़ी का ड्राइवर हुआ घायल
-
दो रेल कंर्मी के फंसे होने की आशंका
-
रैस्क्यू जारी
-
रेल यातायात हुआ बाधित
-
बिलासपुर कटनी रूट की सभी ट्रेनें हुई प्रभावित
-
सिंहपुर रेलवे स्टेशन की आज सुबह की घटना घटना की घटना।
यह भी पढ़ें : अतीक असरफ हत्याकांड के मामले में एमपी के इस शहर से हुई गिरफ्तारी जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार आज 19 अप्रैल की सुबह शहडोल के पास स्थित सिंहपुर रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी ने स्टेशन के पास खडी मालगाड़ी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बगल के ट्रैक में खडी मालगाड़ी में जद में आई गई, और आग भी लग गई,घटना कैसे घटित हुई इसका पता तो नही चल पाया पर एक रेलकर्मी की मौत और 2 से 3 घायल बताए जा रहे है.
Update : सिंहपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। सिंहपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी बिलासपुर से आ रही एक मालगाड़ी उसमें जा टकराई। यह तेल हादसा इतना भयानक था की हादसे के तुरंत बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। वहीं हादसे के दौरान ही तीसरी मालगाड़ी बाजू के रेलवे लाइन से गुजर रही थी। हादसे के बाद आपस में भिड़ी मालगाड़ी के डिब्बे बाजू से गुजर रही मालगाड़ी के ऊपर जा गिरे जिससे वह भी हादसे का शिकार हो गई। इस प्रकार तीन मालगाड़ी प्रभावित हुई हैं। इस हादसे में 1 लोको पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई है वहीं 5 लोकोपायलट घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटनी बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
Train Accident : तीन मालगाड़ियों की आपस में हुई टक्कर एक रेलकर्मी की मौत कई घायल | See Vedio pic.twitter.com/rZOdqOoWIC
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) April 19, 2023
यह भी पढ़ें :