देश-विदेशमध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

PM Modi in Rewa : Rewa शहर की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था से हो जाएँ अपडेट नही होगी असुविधा

आपको बता दें कि रीवा के एस.ए.एफ. मैदान में अयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज समेल्लन कार्यक्रम को संबोधित करने अल्प प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  दोपहर 11 बजे रीवा पहुचेगे। सुरक्षा के लहजे से पूरे SAF ग्राउंड और आस पास के इलाको को रेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही रीवा शहर की यातायात व्वयस्था में भी काफी परिवर्तन किया है यदि आप पीएम मोदी की आम सभा को सुनने जा रहे हैं तो इस अपडेट को पढ़ लें नही तो आपको घंटों जाम में फसे रहना पड़ सकता है.

 

पीएम मोदी  के रीवा भ्रमण के दौरान पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था

1- सतना मैहर की और से कार्यकम में जाने वाली बसे चोरहटा पास से रातहरा तिराहा पहुचेगी एवं रिंग रोट होकर लोही ब्रिज से दाहिने मुड कर बदराव पार्किंग इस पार्किंग में जायेगी।

2- सेमरिया एवं सिरमौर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसे रतहरा बायपास तिराहा पहुंचेगी व रिंग रोड होकर लोही ब्रिज से आगे बढकर शिल्पी स्टेट पार्किग में जायेगी।

3- हनुमना, चाकघाट, मऊगंज मनगवां की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बसे रतहरा बायपास तिराहा पहुंचेगी व रिंग रोड से होते हुये लोही ब्रिज से आगे बड़कर शिल्पी स्टेट पार्किंग में जायेगी।

4- गुढ की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बसे लोही ब्रिज से आगे बढ़कर शिल्पी स्टेट पार्किंग मे जायेंगी।

 5- गोविन्दगढ की ओर से कार्यक्रम मे आने वाली बसे सिलपरा रिंग रोड तिराहा पहुच कर दाहिने मुडकर शिल्पी स्टे्ट पार्किंग जायेगी

6-सीधी सिंगरौली की ओर से कार्यक्रम ने आने वाली बसे मोहनिया टनल से होते हुये लोही ब्रिज से बढ़कर व पार्किंग बस पार्किंग मे जायेगी।

7-सतना मैहर सेमरिया की ओर से कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहन शहर मे जय स्तंभ कालेज चौक,सिरमौर चौक होकर समान तिराहे से दाहिने मुडकर पीटीएस पार्किंग ने जायेंगे।

8- सिरमौर की ओर से कार्यक्रम मे आने वाले चार पहिया वाहन शहर में सिरमौर चौक से होकर समान तिराहे से दाहिने मुडकर पीटीएस पार्किंग में जायेंगे।

9- हनुमना चाकघाट, मऊगंज मनगवां गुढ़ गोविन्दगढ़ सीधी सिंगरौली की ओर से कार्यकम में आने वाले चार पहिया वाहन रिंग रोड से होते हुये लोही ब्रिज से आगे बढ़कर पीएम आवास के पीछे पार्किंग एवं सामुदायिक भवन      पार्किंग   में जाएंगे   

10- व्हीआईपी पार्किंग कमाण्डेंट बंगला के सामने रहेंगे।

11 मीडिया पार्किग कमाण्डेट बंगला के सामने दाहिने तरफ रहेगी।

12- शहर से कार्यक्रम मे आने जाने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी.टी.एस. गेट क्रमांक-1 के सामने जेल की दीवाल के बगल मे स्थित पार्किंग मे रहेगे लोही तरफ से कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहन चिरहुला मंदिर पार्किग जायेंगे।

13- प्रशासनिक / पुलिस वाहनों की पार्किंग एसएएफ तिराहे के आगे बिछिया थाने के पीछे रहेगी।

14-चिरहुला बाणसागर कालोनी वन स्टॉप सेंटर के बगल में, पुराना पीडब्लूडी वर्कशाप चिरहुला कालोनी एवं पुराना राजस्व कार्यालय जोन-4 कालोनी में ऑटो की पार्किंग रहेगी।

इन मार्डागों का किया गया है डायवर्यशन 

1- दिनांक 24.04 2023 को बागसागर, पी.टी.एस. मार्ग रूट की बसी हेतु बंद रहेगा। नये बस स्टैण्ड से गुव गोविन्दगढ शहडोल सीधी निगरौली की ओर से जाने वाली सभी सवारी बसे डायवर्ट होकर स्वरा बायपास होते हुये रिंग रोड से जायेगी।

2- गोविन्दगढ़ शहडोल, सीधी सिंगरौली को ओर से आने वाली सवारी बसे सिलपरा रिंग रोड से डायवर्ट। होकर साहरा तिराहा से नये बस स्टैण्ड पहुचंगी तथा गुद्ध की ओर से आने वाली सवारी बसे ही बिजने डायवर्ट होकर तहरा तिराहा होते हुये नये बस स्टैण्ड पहुंचेगी।

3- चोरहटा की ओर से कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहनों के लिये शहर मे बड़ी पुल से। जय स्तंभ आने वाले वाहन  कालेज चौराहा से होते हुये सिरमौर चौराहा की ओर से समान तिराहे पहुंचकर दाहिने मुडकर पी.टी.एस. पार्किंग में जायेंगे।

4- सिरमौर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन सिरमौर चौराहा से डायवर्ट होकर समान ब्रिज से दाहिने मुडकर पी.टी.एस. पार्किंग में जायेंगे।

5- हीआईपी के आगमन के दौरान एस.ए.एफ. चौक से ट्राफिक गुढ़ चौराहा की ओर डायवर्ट रहेगा।

6- व्हीआईपी के आगमन के दौरान गुड चौक से ट्राफिक धोबिया टंकी की ओर डायवर्ट रहेगा।

7- सीआईपी के आगमन के दौरान पीटीएस चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा की ओर आने वाला ट्राफिक ब्लाक रहेगा अथवा द्वारिका नगर एवं चोबिया टंकी की ओर डायवर्ट रहेगा तथा छत्रपति नगर की ओर जाने वाला ट्राफिक ब्लॉक रहेगा।  व्हीआईपी के आगमन के दौरान छत्रपति नगर तिराहा से पुलिस लाइन की जोर आने वाला ट्राफिक ब्लॉक रहेगा

9-व्हीआईपी के आगमन के दौरान एस.ए.एफ. तिराहा से मेन गेट की ओर जाने वाला ट्राफिक डायवर्ट रहेगा।

10 – व्हीआईपी के आगमन के दौरान होमगार्ड कार्यालय तिराहे से एसएएफ मेन गेट की ओर आने वाला ट्राफिक महाजन टोला एवं बिहुला कालोनी की ओर डायवर्ट रहेगा।

11- व्हीआईपी के आगमन के दौरान पुलिस लाइन गेट से हेलीपैड तक एवं विया परिसर पुलिस कालोनी से ट्राफिक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

12 धोबिया टंकी से पीटीएस आने वाला ट्राफिक गुढ़ चौक की ओर डायवर्ट रहेगा तथा बीएनपी स्कूल से जल मार्ग की और पुलिस लाइन तिराहा तक समस्त ट्राफिक प्रतिबंधित रहेगा।

13-लोही ब्रिज की ओर से कार्यक्रम आने वाली बसे बदराव बस पार्किंग के बाद प्रतिबंधित रहेगी एवं दो पहिया वाहन पुराना कमान्डेट बगला के बाद प्रतिबंधित रहेगी तथा आटो कमान्डेट बंगला के बाद पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी एवं चार पहिया वाहन छत्रपति नगर तिराहा से पूर्णतः प्रबिधित रहेगा।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर से चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनें हुई रद्द फटाफट चेक कर लें अपडेट

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker