MP के इन संभागों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert ! गरज चमक के साथ होगी बारिस
आफत की बारिस रुकने का नाम नही ले रही है मौसम केंद्र ने एक बार पुनः मध्यप्रदेश के 6 संभागों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटो की बात करें तो प्रदेश के जबलपुर,रीवा,नर्मदापुरम,इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और उज्जैन,शहडोल,सागर संभाग में कही कही वर्षा दर्ज की गई है.
यहाँ हुई अधिक वर्षा
बरसात के आकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में खातेगांव में 9 मिलीमीटर,घोडाडोंगरी 4 ,मुलताई जोबट में 3,चाचरियापति,पुनासा डैमक,नटेरन,पंडूरना में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैं.
रतलाम रहा सबसे गर्म
बीते 24 घंटे में अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश का सर्वाधिक गर्म जिला रतलाम रहा जहा 36.2 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है वही प्रदेश के सभी संभागों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नही हुआ है.सभी जगह का तापमान अधिकतम 33.3 रहा और न्यूनतम तापमान 22 दर्ज किया गया है.
जारी हुआ यलो अलर्ट
आगामी 24 घंटों के लिए जबलपुर,शहडोल,इंदौर,उज्जैन,नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में गरज और चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं चलने के साथ साथ बारिश की बौछार होने की सम्भावना जताई जा रही है.