Jalandhar Lok Sabha Bypoll: जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी को भारी मतों से हराया। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से लगातार बढ़त बनाए हुए थे.
#WATCH | As Aam Aadmi Party (AAP) wins #JalandharByElection, Punjab CM Bhagwant Mann says, "…We will put in all our efforts to meet the hopes and expectations of the people. We consider this our responsibility…Hum kisi survey mein nahi aate, seedha sarkar mein hi aate… pic.twitter.com/fpJEeLPvAN
— ANI (@ANI) May 13, 2023
संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
इस साल जनवरी में “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान जालंधर के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला था । दलित बहुल इस सीट पर चारों राजनीतिक दल अपना हाथ आजमाने के लिए मैदान में थे, कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे,, जिनमें से चार महिलाएं थी.
इस सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया था, जबकि ‘आप’ ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू को मैदान में उतारा था,वहीं भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया थे.
अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरनजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरनजीत सिंह अटवाल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया था, उसके प्रत्याशी को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन था.
पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान 54.70 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. निर्वाचन कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी अंतिम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके सापेक्ष्य उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा .