देश-विदेश

जालंधर उपचुनाव में AAP की जीत सीएम भगवंत मान ने कहा हम किसी सर्वे में नही आते सीधा सरकार में आते हैं

AAP's victory in Jalandhar by-election, CM Bhagwant Mann said, we do not come in any survey, we come directly in the government

Jalandhar Lok Sabha Bypoll: जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी को भारी मतों से हराया। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से लगातार बढ़त बनाए हुए थे.

संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

इस साल जनवरी में “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान जालंधर के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला था । दलित बहुल इस सीट पर चारों राजनीतिक दल अपना हाथ आजमाने के लिए मैदान में थे, कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे,, जिनमें से चार महिलाएं थी.

इस सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया था, जबकि ‘आप’ ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू को मैदान में उतारा था,वहीं भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया थे.

अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरनजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरनजीत सिंह अटवाल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया था, उसके प्रत्याशी को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन था.

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान 54.70 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. निर्वाचन कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी अंतिम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके सापेक्ष्य उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा .

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker