खबरीलाल : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency, NIA) की टीम ने टेरर फंडिग (terror funding) मामले में मध्यप्रदेश के कई जिलों सहित देशभर के कई शहरों में छापा मारा है। NIA ने तथाकथित गैंगस्टर और खालिस्तानियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें मध्यप्रदेश के कई शहर भी शामिल है। सात समुन्दर पार में बैठे गैंगस्टर टेरर फंडिग कर देश के कई हिस्सों में दहशत फैलाने की नापाक फिराक में थे। पुख्स्ता इनपुट्स मिलने के बाद NIA ने देश के 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।
मिली ताजा जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani) और ग्वालियर (Gwalior) जिले में ताबड़तोड़ छापे की सूचना है। बड़वानी जिले के के वरला में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनते है। वरला से खालिस्तानियों, नक्सलियों और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का इनपुट NIA को मिला था। जिसके बाद NIA की टीम ने रेड (NIA raid) मारी है। बताया यह भी जा रहा है कि यहां इलाका सिकलीगरों का है।
MP के अलावा दिल्ली, NCR, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्यों राज्य में NIA ने दबिश दी है। बता दें कि करीब 2 महीने पहले भी उज्जैन (Ujjain) में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए ने छापा मारा था।
अपडेट : 11:32 am Wednesday, 17 May 2023 (IST)
एनआईए की टीम ने की पूछताछ
- जतेन्द्र सिंह सन ऑफ नरेन्दर सिंह के यहां पूछताछ करने पहुंची एनआईए की टीम…
- बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण पूछताछ करने पहुंची थी एनआईए की टीम…
- जतेंद्र सिंह के पिता नरेंन्द्र सिंह बतौर प्राइवेट बस चालक के रूप में करते हैं नौकरी …
- एनआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया यह बैंक खातों में पैसा कहां से आया और क्यों आया…
- स्थानीय लोगों की मानें तो नरेंद्र सिंह के पुत्र विदेश में रहते है और वहीं से हुआ खातों में मोटा लेनदेन।
Article By Aditya