Shorts Videos WebStories search

Odisha TrainAccident : कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिडंत में अब तक 280 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

Content Writer

whatsapp

ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 280 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार सुबह पता चला कि ट्रेन के डिब्बे के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं। सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गई है. मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है।

ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। शुक्रवार शाम को मिली हादसे की खबर इससे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर की खबर आई थी. इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर का मामला भी सामने आया और देर शाम तक साफ हो गया कि तीन ट्रेनें आपस में टकरा चुकी हैं. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो भयावह हैं, आशंका जताई जा रही थी कि मरने वालों की संख्या सैकड़ों को पार कर जाएगी. ऐसा ही हुआ, पहले 30, फिर 50, फिर 70 लोग, आधी रात तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई और कुछ ही समय में 207 से 280 हो गई। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 900 लोग घायल हुए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री सचिन प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी।

ओड़िसा में हुई एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा ऐलान किया है. इस घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई भी त्योहार नहीं मनाया जाएगा. ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी है।

सेना रेस्क्यू में हुई शामिल

शनिवार सुबह अंधेरा छाने के साथ ही घटना की तस्वीर और साफ हो गई। बहनगा बाजार इलाके में रात भर हंगामा होता रहा। पता चला है कि ट्रेन के डिब्बे के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है क्योंकि कई एसी कोच आगे की पटरी पर पलट गए। एनडीआरएफ को जहां बोगियों के बीच फंसे शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा, वहीं कई घायल हैं जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हैं.

बचाव कार्य में मदद के लिए सेना ने भी हाथ बढ़ाया है। जहां कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई थी, वहां से यात्रियों के शव बरामद किए जा रहे हैं।

जानिए  हादसे की स्थिति

हादसे के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है। ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के डिब्बे बी2 से बी9 के डिब्बे पलट गए। इसी दौरान ए1-ए2 कोच भी पटरी पर पलट गए। जबकि, कोच बी1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंत में कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर ही रह गए. यानी कोरोमंडल एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है और एसी बोगियों में ज्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका है.

सुबह तडके 3 बजे तक सैकड़े से पार जा चुका था मृतकों का आंकड़ा

तड़के 3.00 बजे जब बचाव अभियान चल रहा था, तब तक एनडीआरएफ के जवानों ने कई शव बरामद कर लिए थे। टीम मलबे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, मंत्री मानश भुइंया के नेतृत्व में बंगाल सरकार की एक टीम मौके पर पहुंची। वहीं, कटक के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि चूंकि कटक में एक मेडिकल कॉलेज और एक अस्पताल है, इसलिए और घायलों को यहां स्थानांतरित किए जाने की संभावना को लेकर अस्पताल अलर्ट पर है और कटक से पूरी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि ‘हमने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं ताकि यहां आने वाले घायल बिना किसी परेशानी के प्रवेश कर सकें.’ उधर, रेल हादसे में घायल हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए भद्रक के जिला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में रक्तदाता जुटे.

हादसे की जांच करेंगे ये अधिकारी

वहीं, ट्रेन सं. 12864 (बैंगलोर हावड़ा मेल) का एक जीएस कोच क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान पीछे वाला जीएस कोच व दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. जबकि कोच ए1 से लेकर इंजन तक की बोगी ट्रैक पर ही रही। इस ट्रेन दुर्घटना की जांच ए.एम. चौधरी (सीआरएस/एसई सर्कल)। शनिवार सुबह ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

AshwiniVaishnaw Featured News TrainAccident ओडिशा ट्रेन बालासोर ट्रेन भयानक ट्रेन रेल मंत्री
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।