Shorts Videos WebStories search

सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में शासकीय नेत्र सर्जनो की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

Content Writer

whatsapp

 

चित्रकूट,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय दृष्टि विहिंता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता (क्वालिटी) लाने के लिए प्रदेश के 18 मंडलों से लगभग 40 नेत्र सर्जनों को चित्रकूट के सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में दो दिवसीय होने वाली कार्यशाला में समलित हो प्रशिक्षण लेने के लिए आदेशित किया है।

सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में शासकीय नेत्र सर्जनो की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ
Source : Social Media

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ श्री सदगुरू सेवा संघ  ट्रस्ट के डायरेक्टर एवम् ट्रस्टी डा बी के जैन,उत्तर प्रदेश के राज्य मेडिकल  परामर्शदाता  अभय द्विवेदी एवम् साइट सेवर के स्टेट प्रोग्राम- लीड प्रमोद त्रिपाठी ने परमपूज्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज का  पूजा अर्चन एवम् दीप प्रज्वलन कर किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डा जैन ने प्रशिक्षण लेने आए सभी नेत्र सर्जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि नेत्र रोगियों के लिए चाहे सरकारी सेक्टर हो चाहे प्राइवेट सेक्टर हो चाहे एन जी ओ हो अकेले बहुत अच्छा काम कोई नही कर सकता  जब ये सब मिलकर एक साथ काम करते है तो बहुत ही  अच्छा काम होता है।हर नेत्र सर्जन चाहता है उसका परिणाम 100% सही हो और  इसी उद्देश्य से हम सबको काम करना चाहिए।

 

वही उत्तर प्रदेश के राज्य मेडिकल परामर्शदाता अभय द्विवेदी ने उतर प्रदेश के 18 मंडलों से प्रशिक्षण कार्यशाला में आए हुए नेत्र सर्जनों से कहा की आप लोग सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता,क्षमता और कार्य कुशलता जैसी तमाम विषय पर प्रशिक्षण लेने आए हुए है इसलिए आपसे अनुरोध है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रश्न पूछने में बिल्कुल हिचक न करे चाहे ओपीडी सबंधित हो चाहे ऑपरेशन थियेटर संबंधित हो चाहे फॉलो – अप संबंधित हो या गुणवत्ता से संबंधित हो आप प्रशिक्षण के दौरान कोई भी चीज पूछने में कमी न करे।

वही साइट सेवर के प्रोग्राम लीड प्रमोद त्रिपाठी जी ने कहा कि साइड सेवर उतर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अंधत्व निवारण पर काम कर रहा है जिसके तहत  सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के साथ मिलकर उतर प्रदेश के 6 जनपदों में अंधत्व निवारण पर साइट सेवर  काम कर रहा है।

वीरेंद्र शुक्ला / चित्रकूट 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News चित्रकूट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!