पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित बताई गई यह बड़ी वजह - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित बताई गई यह बड़ी वजह

Editor

whatsapp

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी के शहडोल दौरे को रद्द करने की जान कारी दी  है सीएम ने कहा “कल 27 जून को भारी वर्षा की संभावनाओं के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का लालपुर और पकरिया का  कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है कल हजारों हजार की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर उमड़ने  वाला था लेकिन भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जनता को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो यह प्रधानमंत्री जी चाहते हैं इसलिए अगर भारी बारिस हुई तो आने जाने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है,दौरा रद्द नही हुआ जल्दी ही मौसम की स्थिति देखते हुए प्रधानमंत्री जी के लालपुर और पकरिया  दोनों जगह आगमन की तारिख तय की जा रही है प्रधानमंत्री जी बहुत संवेदनशील है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है मई जनता से अपील करता हूँ की निराश होने की आवश्यकता नही हैं प्रधानमंत्री हमारे बीच आने वाले हैं पंडाल और सारी व्यवस्थाएं यथावत रहेगी क्योकि जल्द ही प्रधानमंत्री शहडोल आएगे. स्थान लेकिन भोपाल का प्रधानमंत्री का दौरा यथावत है.”

 

Featured News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!