मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी के शहडोल दौरे को रद्द करने की जान कारी दी है सीएम ने कहा “कल 27 जून को भारी वर्षा की संभावनाओं के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है कल हजारों हजार की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर उमड़ने वाला था लेकिन भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जनता को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो यह प्रधानमंत्री जी चाहते हैं इसलिए अगर भारी बारिस हुई तो आने जाने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है,दौरा रद्द नही हुआ जल्दी ही मौसम की स्थिति देखते हुए प्रधानमंत्री जी के लालपुर और पकरिया दोनों जगह आगमन की तारिख तय की जा रही है प्रधानमंत्री जी बहुत संवेदनशील है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है मई जनता से अपील करता हूँ की निराश होने की आवश्यकता नही हैं प्रधानमंत्री हमारे बीच आने वाले हैं पंडाल और सारी व्यवस्थाएं यथावत रहेगी क्योकि जल्द ही प्रधानमंत्री शहडोल आएगे. स्थान लेकिन भोपाल का प्रधानमंत्री का दौरा यथावत है.”
कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है: CM pic.twitter.com/CcdsPl22uq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2023