Shorts Videos WebStories search

कांग्रेस का हल्लाबोल : कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़े बैरिकेटिंग में पुलिस ने वाटरकैनन ने भीड़ को किया तितर बितर

Editor

whatsapp

बिजली के मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और म. प्र. संगठन प्रभारी जगदीश सैनी हुए शामिल, जिसको लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय रहा पुलिस छावनी में तब्दील, इस दौरान नेताओं को पीछे करने वाटर कैनन सहित हल्का बल प्रयोग किया गया.

उमरिया। जिले मे व्याप्त बिजली समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे कांग्रेसियों को रोकने के लिये कल प्रशासन को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी। दरअसल प्रदर्शनकारी परिसर मे प्रवेश करने पर आमदा थे। काफी देर तक उन्हे रोकने की कोशिश तथा समझाईश के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस को वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पानी की तेज बौछारों से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गये, तब जा कर स्थिति पर नियंत्रण हो सका। गौरतलब है कि बिजली की भीषण समस्या, ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार और मंहगाई आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व मे इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। जिसमे शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कपूर, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को सहित बड़ी संख्या मे जिले भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा के कुशासन से त्रस्त जनता:कपूर

इससे पूर्व स्थानीय सामुदायिक भवन के समीप आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने भाजपा पर जनता को तबाही की कगार पर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेंच रही है। किसान, युवा, गरीब, आदिवासी पैसे-पैसे के लिये मोहताज हैं। मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इस संबंध मे यदि कोई आवाज उठा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं, परंतु उन्हे भी षडय़ंत्रपूर्वक अयोग्य घोषित करा दिया गया। श्री कपूर ने कांग्रेसियों का आहवान किया कि वे परेशानी से जूझ रही जनता के सांथ खड़े हों और लोगों को इस कुशासन से मुक्त कराने का संकल्प लें।

कुशासन से आंदोलित प्रत्येक कार्यकर्ता

कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि जनता की पीड़ा अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है। हर स्तर पर लोगों का शोषण हो रहा है। जिसकी वजह से पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आंदोलित है। संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने कहा कि प्रदेश की सत्ता मे 20 साल तक रहने के बावजूद भाजपा बिजली की समस्या को हल नहीं कर पाई है। ऐसी सरकार को सत्ता मे बने रहने का कोई हक नहीं है। आमसभा को प्रवक्ता अशोक गौंटिया तथा उदयप्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन शिशुपाल यादव द्वारा किया गया।

सामुदायिक भवन से रवाना हुई रैली

आमसभा के उपरांत कांग्रेस की रैली कलेक्ट्रेट के लिये रवाना हुई। रास्ते मे जम कर नारेबाजी की गई। इस दौरान गांधी चौक मे पार्टी नेताओं ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, अमृतलाल यादव, ठाकुरदास सचदेव, इंजी. विजय कोल, सुरेश सिंह, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, पुष्पराज सिंह, हीरेश मिश्रा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, लालबहादुर सिंह, रामनरेश सिंह, मोहन साहू, अशोक मिश्रा, ध्रुव सिंह, राहुल द्विवेदी, आदित्य तिवारी, तिलकराज सिंह, राजाराम राय, श्रीमती सावित्री सिंह, डॉ. ध्यान सिंह, सतीलाल बैगा, बाला सिंह टेकाम, हेमन्त बैगा, फूल सिंह, शकुंतला धुर्वे, रामायणवती कोल, सरिता सोनी, रोशनी सिंह, वासुदेव उंटिया, निवेदनकुमार सिंह, असीरन बी, बेबी बाई रजक, मिथलेश राय, गौरीशंकर प्रजापति, एरास खान, आकाशदीप शुक्ला, रामगोपाल दाहिया, हुसैन लारा, मयंक प्रताप सिंह, नारायण सिंह, सतवंत सिंह, नासिर अंसारी, संजय पाण्डेय, अवधेश राय, देवबहादुर सिंह, सुजान अग्रवाल, श्यामकिशोर तिवारी, नीरज रघुवंशी, पीएन राव, ललन सिंह, सुखराज सिंह, प्रमोद उपाध्याय, सुभाषनारायण सिंह, जानकी मिश्रा, रघुनाथ सोनी, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, बिहारी सिंह, सेवादल यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, ताजेन्द्र सिंह, उमेश कोल, राहुलदेव सिंह, राजीव सिंह बघेल, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, सतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह पप्पू, विक्रम सिंह, धनीलाल राठौर, अयाज खान, शास्वत सिंघई, सोमचंद वर्मा, अभिनंदन कुमार, मो.शजिद, रमेश सिंह, अफजल खान, लालभवानी सिंह, विजय सिंह, संतोष सिंह ददरौडी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मो. आजाद, मो.मोबीन, ऋतुराज सिंह, एशोराम सिंह, लेखराम सिंह, शत्रुघ्न सिंह, धन्नू सिंह,  शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, वंशरूप शर्मा, राघव अग्रवाल, रमेश कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, कंचन साहू, पारस प्रजापति, कपूरचंद साहू, रामरतन प्रजापति, सुधीर श्रीवास्तव, झल्लू कोल, शेख शहरूख, रंजीत सिंह, राजाराम बैगा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!