Shorts Videos WebStories search

रेलवे स्टेशन के पास खुदाई के दौरान मिली बरसों पुरानी तिजोरी ठेकेदार ने किया यह कारनामा

Editor

whatsapp

Years old safe found during excavation near railway station :करौंदा रेलवे स्टेशन के पास खुदाई के दौरान मिली बरसों पुरानी तिजोरी, ग्रामीणों से बचाकर ठेकेदार ने डंपर से बीना थाने पहुचाया तिजोरी, पुलिस रेल प्रशासन को करेगी सुपुर्द

यह भी पढ़ें :  भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामले के बाद Online Loan Apps मामले में CM  हुए शख्त बुलाई विशेष बैठक दिए ये 5 कड़े निर्देश

दरअसल सागर जिले के करौंदा रेलवे स्टेशन के पास बीना झांसी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चालू है। और करौंदा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने भवन की खुदाई की जा रही थी जहां पर खुदाई के दौरान बरसों पुरानी लोहे की तिजोरी मिली। जिसमें ताला लगा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने छीनने का प्रयास किया और ठेकेदार ने डंपर में रखवा कर दी बीना थाने पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें :  रीवा में चार-चार अर्थी एक साथ उठती देख नम हो गई लोगो की आँखें गृहमंत्री ने दिए एसआईटी जाँच के आदेश

जानकारी अनुसार खुदाई के दौरान तिजोरी मिलने की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए । और तिजोरी कर्मचारियों से मांग रहे थे। लेकिन रेलवे की संपत्ति की बात कहकर कर्मचारियों ने देने से इंकार कर दिया। वही मामले को देखते हुए सुपरवाइजर ने तिजोरी को डंपर में रखवा कर बीना थाने पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें :  Tech Top 10 of the Week : Apple iOS 17 अपडेट से लेकर Nothing Phone (2) लॉन्च तक, जानिए हफ्ते के 10 बड़े Tech Updates

कर्मचारियों ने बताया कि डंपर को लेकर जैसे ही निकले तो ग्रामीणों ने पीछा किया। लेकिन डंपर चालक ने तेज रफ्तार से निकलकर सही सलामत तिजोरी को बीना थाने की सपोर्ट कर दिया। हालांकि तिजोरी में एक कीमती सामान होने की आशंका जताई जा रही है। मामले में थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि रेलवे लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से बीना थाने लेकर आए थे। जिन्हें रेल प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा

यह भी पढ़ें :  रिश्ते के भाई ने टुकड़े टुकड़े कर गाड़ दिया 50 फीट जमीन के नीचे ऐसे हुआ खुलासा

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!