25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

शहडोल जिले में चोरो की हिट लिस्ट में शामिल हुआ टमाटर

शहडोल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है..सबसे ज्यादा चोरों का आतंक खैरहा थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा..यहा कीमती सामान के अलावा फल-सब्जी तक चोर नही छोड़ रहे.. चोरों के लिए चारागाह बना खैरहा थाना क्षेत्र, बढ़ती ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शहडोल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है..सबसे ज्यादा चोरों का आतंक खैरहा थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा..यहा कीमती सामान के अलावा फल-सब्जी तक चोर नही छोड़ रहे..

चोरों के लिए चारागाह बना खैरहा थाना क्षेत्र, बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगो में दहशत, बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से भी ज्यादा चोरी की वारदात, चोरी पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम…

खैरहा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा गांव में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है..बीते एक सप्ताह की बात करे तो हर रात किसी न किसी गांव में ताले टूट रहे है..इसके पीछे की वजह कोल माइंस बताया जा रहा है..जहा कबाड़ियों के इशारे में चोर कोल माइंस में कबाड़ चोरी करने घुसते है..इतना ही नही जब सुरक्षाकर्मी चोरी का विरोध करते है तो चोर उन पर प्राणघातक हमला कर देते है..

बीते दिनों दामिनी कोल माइंस में चोरों का एक गिरोह रात के अंधेरे में माइंस परिसर में घुस गए..वहां मौजूद एक सशस्त्र सुरक्षा कर्मी को बंधक बना लिया..इसके बाद चोर रायफल छीनने का प्रयास करने लगे..जब गार्ड ने विरोध किया तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया..इसके बाद चोरों ने माइंस से बिल्डिंग मशीन, केबल सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए..यह घटना थाने से महज 1 किलोमीटर दूरी पर हुई और सूचना के बाद पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची..जब तक वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो चुके थे..

खैरहा थाना क्षेत्र में तीन कोल माइंस है..जहा चोरों की नजर गड़ी हुई है..इसके अलावा कोल माइंस के गेट के आसपास दुकानों के भी ताले टूट रहे..एक सब्जी विक्रेता की दुकान का ताला तोड़कर आधा कैरेट टमाटर सहित करीब 11 हजार की सब्जी चुरा ले गए..वही पास की फल दुकान से सेब..केला..सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए..इन घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में और चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस असफल नजर आ रही है..

ताज्जुब तब होता है जब चोर और पुलिस पिछली घटनाओं से सीखने को तैयार नही है..कुछ माह पहले बंद पड़े कोयला खदान में चोरी की नीयत से घुसे चोरो की दम घुटने से मौत हो गई थी..कुछ दिनों वारदात में अंकुश तो लगा लेकिन एक बार चोरों के हौशले बुलंद है…

यह भी पढ़ें : BSNL 4G सर्विस हो गई लॉन्च कम कीमत में मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

यह भी पढ़ें : भाजपा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने दिया पार्टी से स्तीफा लगाए ये बड़े आरोपयह भी

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!