25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

खड़े ट्रक से टकराई कार उमरिया निवासी लोकेश प्रताप सिंह की हुई मौत

उमरिया जिले के करकेली में बीती रत  11:00 बजे के लगभग भीषण सडक हादसे की खबर है ,मिली जानकरी के अनुसार पंजाबी ढाबा NH-43 पर पंजाबी ढाबा के पास सड़क पास खड़े ट्रक में एक कार पीछे से टकरा गई,टक्कर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमरिया जिले के करकेली में बीती रत  11:00 बजे के लगभग भीषण सडक हादसे की खबर है ,मिली जानकरी के अनुसार पंजाबी ढाबा NH-43 पर पंजाबी ढाबा के पास सड़क पास खड़े ट्रक में एक कार पीछे से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरजस्त थी की मौके पर कार में आग लग गई वही कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

टीई ज्ञानेंद्र सिंह ने किया तत्काल रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही टीई ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में स्थानीय युवकों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. उक्त  युवक की पहचान लोकेश प्रताप सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी दुबे कॉलोनी उमरिया के रूप में हुई है, पीएम उपरान्त शव परिजनों को सौप दिया है.  मामले को विवेचना में लिया है.

पंजाबी ढाबा के आसपास खड़े रहते है दर्जनों ट्रक

नौरोजाबाद थानान्तर्गत करकेली में पंजाबी ढाबा के पास राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर रात में दर्जनों ट्रक खड़े रहते है साथ ही उक्त स्थल पर सडक में घुमाव भी और कुछ ही कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है,अति व्यस्ततम सडक पर ढाबे के किनारे खड़े ट्रक रोज छोटी मोती दुर्घटना का कारण बनते है लेकिन कोई कार्यवाही नही होने के कारण ढाबा सचालक के हौसले बुलंद है,

यह भी पढ़ें :

error: NWSERVICES Content is protected !!