उमरिया जिले के करकेली में बीती रत 11:00 बजे के लगभग भीषण सडक हादसे की खबर है ,मिली जानकरी के अनुसार पंजाबी ढाबा NH-43 पर पंजाबी ढाबा के पास सड़क पास खड़े ट्रक में एक कार पीछे से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरजस्त थी की मौके पर कार में आग लग गई वही कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
टीई ज्ञानेंद्र सिंह ने किया तत्काल रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही टीई ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में स्थानीय युवकों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. उक्त युवक की पहचान लोकेश प्रताप सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी दुबे कॉलोनी उमरिया के रूप में हुई है, पीएम उपरान्त शव परिजनों को सौप दिया है. मामले को विवेचना में लिया है.
पंजाबी ढाबा के आसपास खड़े रहते है दर्जनों ट्रक
नौरोजाबाद थानान्तर्गत करकेली में पंजाबी ढाबा के पास राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर रात में दर्जनों ट्रक खड़े रहते है साथ ही उक्त स्थल पर सडक में घुमाव भी और कुछ ही कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है,अति व्यस्ततम सडक पर ढाबे के किनारे खड़े ट्रक रोज छोटी मोती दुर्घटना का कारण बनते है लेकिन कोई कार्यवाही नही होने के कारण ढाबा सचालक के हौसले बुलंद है,
यह भी पढ़ें :
- गाँव में हुई मुनादी खुले में मवेशी छोड़ेंगे तो पड़ेगी 5 पनही (जूते) और लगेगा 500 का नगद जुर्माना
- Petrol Price Today : बढ़ गए कच्चे तेल के दाम जानिए पेट्रोल-डीजल का क्या है आज का ताजा रेट्स
- Earthquake in Jaipur : MP की सीमा से लगे प्रदेश में जोरदार भूकम्प के झटके रिएक्टर स्केल पर तीव्रता रही 4.4