Shorts Videos WebStories search

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया ऐसा अचूक उपाय कि गन्ने के ठेले में लग गया लोगो का हुजूम

Editor

whatsapp

Pandit Pradeep Shastri told such a perfect solution : अभी हाल ही में राजधानी भोपाल के कुशाभाई ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था,जिसमे  राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ‘चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश’ संस्करण के पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अध्यात्म, समाज कल्याण, कला, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में 16 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र को उनकी आध्यात्मिकता के लिए सम्मानित किया गया. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा सुनने के लिए लाखों लोगो का ताँता लगता है और जो नही पहुच पाते वो टेलीविजन के माध्यम से कथा श्रवण करते है .आज कथा के दौरान पंडित प्रदीप शास्त्री ने एक ऐसा उपाय बताया की सुनते ही लोगो की भीड़ गन्ने की दुकान में लगने लगी.

क्यों लगी गन्ने के ठेले में भीड़

बता दें कि सागर के कटरा बाजार में खड़े गन्ने के ठेले में लगी यह भीड़ गन्ने का रस पीने के लिए नहीं लगी है बल्कि यह लोग कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय से प्रभावित होकर गन्ने का रस खरीद रहे है। दरअसल, कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि अगर कोई पंचमी के दिन तुलसी के पौधे में गन्ना का रस डालकर अपना और गोत्र का नाम लेकर पूजन करेंगे।वह धन संपत्ति और वैभव प्राप्त करेगा।

इनता सुनते ही लोगों की भीड़ गन्ने के ठेले में उमड पडी। गौरतलब है कि पंडित मिश्रा अपने कथा के दौरान अचूक और कारगार उपाय बताते हैं। जिसे सुनने के बाद लोग इन उपायों पर जरूर अमल भी करते.

प्रदीप मिश्र कथा के दौरान श्रोताओ को टोटके और कई उपाय भी बताते है अब ये  टोटको और उपाय कितने कारगर है ये तो उनके श्रोता ही जाने लेकिन आजकल प्रदीप मिस्त्रा की कथा के साथ साथ उनके टोटको की भी खूब चर्चा है.

यह भी पढ़ें : सीधी के बाद सिंगरौली वाले इस शख्स ने कर दिया पेशाब कांड लेकिन 6000 में हो गया मामला रफा दफा

Featured News पंडित प्रदीप शास्त्री
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!