राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर जोहिला पुल के ऊपर कार और ट्रक की भिंडत का मामला सामने आया है मिली जानकरी के अनुसार ट्रक क्रमांक ट्रक क्रमांक MP20HB6040 के चालक ने लापरवाही और तेज ट्रक पुल के ऊपर चलाया जिससे टक्कर हुई और कार क्रमांक MP18CA2164 जोहिला नदी में जा समाई गनीमत यह रही की आज बारिश नही हुई जिससे जोहिला डैम के गेट नही खुले थे नही तो बड़ी अनहोनी घटना घटित हो जाती. घटना आज रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है.घटना स्थल पर कुछ ही समय बाद पहुचे राहगीरों की माने तो घटना स्थल पर पुल के उपर कांच के टुकड़े पड़े हुए थे, घटना स्थल से ट्रक का ड्राईवर फरार हो चुका था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा टीआई नौरोजाबाद डॉ ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस बल भी घटना स्थल पर तत्काल पहुचे और पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में पुलिस ने रेक्स्यु कर घायलों को निकाला गया है.
मिली जानकरी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे. शहडोल निवासी कार्तिकेय अग्रवाल (जय मंदिर) उनकी पत्नी एवम 8 वर्षीय मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है,और तीनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उमरिया अस्पताल भेजा गया है,बच्चे के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : भाई को बचाने बहन कूदी तालाब में दोनों की हो गई मौत
Upated at 11:21 pm Sunday, 23 July 2023 (IST)
सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की पति और पत्नी की मौत हो चुकी है.
Sunday, 23 July 2023 (IST)
घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने भी घटना स्थल और जिला अस्पताल का मुआयना किया है।
Updated : 8:36 am Monday, 24 July 2023 (IST)
देर रात जिला चिकित्सालय में 8 वर्षीय बालक का प्राथमिक ईलाज के बाद जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. बच्चे ही हालात अभी ठीक बताई जा रही है, और बच्चे को मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर में एडमिट किया गया है.