बीते दिनों किसान गौरीशंकर का सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा मनमानी और लापारवाही के चलते किसान का लाखों का नुकसान हों गया था जिसको लेकर किसान द्वारा सिंचाई विभाग से लेकर टीकमगढ़ कलेक्टर तक शिकायत की गई थीं लेकिन की सुनवाई नहीं हो रही है किसान गौरीशंकर के द्वारा बताया गया है कि
यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने लगाया लाल बैनर पेसाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर लिखा ये सन्देश
यह मामला बीते दिनों जब ठेकेदार द्वारा हरपुरा नहर पर पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसकी नहर को बंद कर दिया गया था बरसात के मौसम में नहर बंद थी बारिश होने पर नहर का सारा पानी किसान के खेतों जा घुसा जहां किसान द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा रहा था पानी बहाव तेज़ होने की वजह से किसान द्वारा जो मछली पालन किया जा रहा बह पानी में बह गया जिससे किसान को लाखो का नुकसान हुआ है किसान द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है किसान द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है अब देखना यह होगा की ख़बर दिखाए जाने के बाद प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या किसी बड़ी घटना का इंतज़ार.
यह भी पढ़ें : MP में तेजी से फैलने लगा है आई फ्लू स्वास्स्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी जानिए बचाव और राहत पाने के तरीके
आर्टिकल : विकास रॉय